Shani Pradosh: आज करें ये काम, शिव जी के साथ मिलेगी शनि देव की भी कृपा

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 03:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani Pradosh 2024: शनि प्रदोष का महत्व शनि देव की कृपा प्राप्त करने और उनके दोषों से मुक्ति पाने के लिए है। शनि देव, भगवान शिव के परम भक्त हैं और शनि प्रदोष व्रत में शिव की पूजा के साथ शनि की पूजा की जाती है, जिससे शनि के दोषों से मुक्ति मिलती है। शास्त्रों के अनुसार शनि प्रदोष व्रत हर माह की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को करने का विधान है। विविध वारों के साथ इस व्रत का अलग-अलग योग भी बनता है। सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार के प्रदोष व्रत अत्यधिक प्रभावकारी माने गए हैं। शनिवार 31 अगस्त को शनि प्रदोष का मंगलमय दिन है। इस व्रत में भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। शिव पुराण के अनुसार हनुमान जी को ग्यारवां रूद्र माना जाता है और शनिदेव भगवान शंकर के परम भक्त और चेले भी हैं। भगवान शंकर ने ही शनि देव को संसार का न्यायाधीश होने का कार्य दिया है। 

PunjabKesari Shani Pradosh
शनि प्रदोष व्रत पर करें ये काम, हर समस्या का होगा नाश
इस व्रत में व्रती को निर्जल रहकर व्रत रखना होता है। प्रात: काल स्नान करके शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें। भगवान शिव की बेल पत्र, गंगाजल, अक्षत, धूप, दीप सहित पूजा करें। संध्या काल में पुन: स्नान करके इसी प्रकार से शिव जी की पूजा करनी चाहिए। शिवलिंग पर विधि-विधान से दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और जल अर्पित करें।

PunjabKesari Shani Pradosh

घर के ईशान कोण में चौकी स्थापित करके भगवान शिव की प्रतिमा, चित्रपट या शिवलिंग की स्थापना करें। चंदन, बेलपत्र, भांग, धतूरा इत्यादि चढ़ाएं और इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहें। पूजा के अंत में भगवान शिव की आरती के साथ पूजा संपन्न करें।

PunjabKesari Shani Pradosh

Mahamrityunjaya Mantra महामृत्युंजय मंत्र- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

PunjabKesari Shani Pradosh

शनि प्रदोष के दिन सुबह और शाम भगवान शिव पर देसी घी का दीपक और शनि देव पर सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें। इससे  अक्षय पुण्यों की प्राप्ति होती है और भगवान शिव व शनि देव की कृपा प्राप्त होती है। 

PunjabKesari Shani Pradosh


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News