Shani dosh nivaran upay: अगर किसी पर शनि की बुरी नजर पड़ जाए तो...

Saturday, Aug 05, 2023 - 11:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani dosh nivaran upay: शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने से सभी दुखों से छुटकारा मिलता है। अगर किसी पर भी शनि की बुरी नजर पड़ जाए तो उसे कई कष्टों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से उपाय को रात में करने से सभी कार्य सफल होंगे और शनिदेव की कृपा बनी रहेगी।  



Wear black काले वस्त्र पहनें
शनिवार के दिन काले वस्त्र पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है क्योंकि शनिदेव को काला रंग बहुत प्रिय है। माना जाता है कि इस दिन काले कपड़े पहनने से शनिदेव की अपार कृपा बनी रहती है और सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की मिलने लगती है।

Worship peepal tree पीपल की पूजा करें
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना बहुत ही उत्तम माना जाता है। सुबह के समय पीपल को दोनों हाथों से छूकर प्रणाम करने के बाद 7 बार परिक्रमा करें। शाम के समय दीपक जलाकर ऊँ शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से व्यापार में चल रही मंदी दूर होगी और आपके काम धीरे-धीरे बनने लगेंगे।

Serve black dog on saturday शनिवार के दिन काले कुत्ते की सेवा करें
मान्यता है कि शनिवार के दिन काले कुत्ते की सेवा करने से कुंडली में राहु-केतु से संबंधित दोष दूर हो जाते हैं और सरसों के तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से धन-धान्य और सुख-साधनों की प्राप्ति होती है।



Burn frankincense at home घर में जलाएं लोबान
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनिदेव को लोबान अति प्रिय है। शनिवार की रात को लोबान जलाएं। लोबान में लोहा होता है, इसे जलाने से एक खास गंध निकलती है, इस गंध से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।

Light a mustard oil lamp सरसों के तेल का दीपक जलाएं
शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं इस दीपक के अंदर काले तिल के कुछ दाने जरूर डालें। ऐसा करने से आपका भाग्योदय जरूर होगा और आपकी किस्मत की चाबी आपके हाथों में होगी।

Do not do this work on saturday शनिवार के दिन न करें यह काम
शनिवार के दिन घर में सरसों का तेल खरीदकर नहीं लाना चाहिए।
इस दिन लोहे या लोहे से बने सामान नहीं खरीदना चाहिए।
शनिवार के दिन किसी व्यक्ति को जूते-चप्पल का उपहार न लें और न ही दें ।
इस दिन किसी का भी अपमान करने से बचना चाहिए खासतौर पर निम्न स्तर और बूढ़े-बुजुर्गों का।  

 

Niyati Bhandari

Advertising