Scorpio 2025 Prediction: वृश्चिक राशि के अगले 3 महीने का भविष्यफल
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 07:00 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Scorpio 2025 Prediction: साल 2025 के 9 महीने लगभग बीत रहे हैं। नौवां महीना चल रहा है इस समय सितंबर का और आगे अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने हैं। यह महीने वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कैसे रहेंगे ? इस पर चर्चा करेंगे। सूर्य कन्या राशि में आएंगे। 11वें भाव में आएंगे। 15 अक्टूबर तक यह गोचर आपके लिए अच्छा है। मींस अक्टूबर के पहले 15 दिन आपके लिए अच्छा है। उसके बाद सूर्य 12 चले जाएंगे। 12वें भाव में सूर्य का गोचर अच्छा नहीं होता। वृश्चिक राशि के लिए सूर्य दशम भाव के स्वामी होकर 12 बैठेंगे तो अल्टीमेटली यह कारोबार में हानि का काम करेंगे क्योंकि 12वां भाव खर्च का भाव होता है। उसके बाद यदि आपकी राशि के ऊपर से आएंगे तो वो भी अच्छा नहीं होता क्योंकि राशि के ऊपर से जब सूर्य का गोचर होता है सूर्य क्योंकि पाप ग्रह है तो आपका जो टेंपरामेंट है वह थोड़ा सा हाई हो जाता है। आपका बिहेवियर थोड़ा सा चेंज हो जाता है। तो यहां पर यह गोचर आपके लिए अच्छा नहीं है। सिर्फ 15 दिन है पहले अक्टूबर के 15 दिन जब तक यह गोचर अच्छा रहेगा उसके बाद हो सकता है कि चीजें थोड़ी सी आपके साथ गड़बड़ हो। सूर्य के मामले में गुरु कर्क राशि में रहेंगे नौवें भाव में और यह गोचर आपके लिए अच्छा है क्योंकि यहां पर जो वृश्चिक राशि है उसके लिए गुरु का गोचर इस समय अष्टम भाव में हो रहा है।
तो अष्टम भाव का गुरु का गोचर अच्छा नहीं होता नाइंथ का गोचर गुरु का अच्छा होता है। गुरु नाइंथ भाव के कारक होते हैं और कर्क राशि में आकर गुरु उच्च के हो जाते हैं। यानी कि भाग्य स्थान में उच्च के गुरु 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर 45 दिन हैं यह वाले, यह आपके लिए बहुत अच्छे रहेंगे। गुरु के गोचर के लिहाज से गुरु चंकि यहां पर वृश्चिक राशि के लिए धन भाव के भी स्वामी हैं। पंचम भाव के भी स्वामी हैं। राशि के मित्र हैं और भाग्य स्थान से गोचर करेंगे तो निश्चित तौर पर आपके लिए यह बहुत अच्छा जो है फल करेंगे।
45 दिन 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक यानी कि 15 अक्टूबर तक सूर्य का गोचर अच्छा है। उसके बाद आपके लिए गुरु का गोचर अच्छा। मंगल आपकी कुंडली में 12वें राशि के ऊपर से जाएंगे या दूसरे भाव से जाएंगे। यह यह गोचर आपके लिए अच्छा नहीं है। मंगल का 12वें का गोचर भी अच्छा नहीं होता। राशि के ऊपर से गोचर भी अच्छा नहीं होता और दूसरे भाव का गोचर भी अच्छा नहीं होता। तो मंगल आपके लिए अच्छा फल नहीं करेंगे। यह चूंकि राशि स्वामी है, इनका अच्छा न होना आपके लिए थोड़ा सा अच्छी बात नहीं है।
बाकी ग्रह यानी कि सूर्य और गुरु आपके लिए फिर कुछ अच्छे नजर आ रहे हैं। लेकिन मंगल का गोचर आपके लिए अच्छा नजर नहीं आ रहा। आगे देखते हैं कि बुध का गोचर आपके लिए कैसा रहेगा या शुक्र का गोचर आपके लिए कैसा रहेगा। शुक्र यदि हम देखते हैं तो 9 अक्टूबर से लेकर 1 मार्च तक अच्छे हैं। 9 अक्टूबर से शुक्र कन्या राशि में चले जाएंगे। कन्या राशि 11वें भाव में आती है आपके लिए। 11वा भाव आय का भाव होता है। हालांकि शुक्र यहां पर नीच हो जाते हैं लेकिन 11व भाव का गोचर शुक्र का अच्छा है। 12व जाएंगे शुक्र तो अपनी राशि में आ जाएंगे। वह भी आपके लिए अच्छा है। फिर आपकी राशि के ऊपर से गोचर करेंगे वह भी अच्छा है और आपके धन भाव से गोचर करेंगे। यह भी शुक्र का गोचर आपके लिए अच्छा है। तो कुल मिलाकर 9 अक्टूबर से लेकर इस साल के एंड तक आपके लिए जो है वह शुक्र का गोचर काफी अच्छा हो जाएगा। शुक्र 11वें भाव के स्वामी है आपके लिए। बुध आपकी राशि से 12वें या राशि के ऊपर से गोचर करेंगे। यह अच्छा नहीं है। तो कुल मिलाकर क्या नजर आ रहा है कि बुध का गोचर आपके लिए अच्छा नहीं है। मंगल का गोचर आपके लिए अच्छा नहीं है लेकिन आपको सपोर्ट कर रहे हैं तीन ग्रह।
सूर्य 15 दिन आपको सपोर्ट करेंगे। पहले 15 दिन शुक्र आपको लगातार 9 अक्टूबर के बाद सपोर्ट करेंगे और गुरु आपको वह 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक सपोर्ट करेंगे। तो निश्चित तौर पर सूर्य, शुक्र और गुरु आपके लिए बहुत अच्छा फल करेंगे। इन दिनों में मंगल के गोचर अच्छा न होने के कारण आपको थोड़ा सा ध्यान रखने रखना पड़ेगा। गाड़ी थोड़ा सा धीमी चलाइए। किसी की गारंटी या वारंटी लीगल या फाइनेंसियल किसी भी प्रकार की मत लीजिएगा क्योंकि मंगल आपकी कुंडली में छठे भाव के भी स्वामी आते हैं। छठे भाव के स्वामी का अच्छे गोचर में न होना लिटिगेशन एलगेशन कंट्रोवर्सी के लिहाज से अच्छा नहीं है। आपको स्वास्थ्य का भी थोड़ा सा ध्यान जरूर रखना पड़ेगा क्योंकि सूर्य कुल मिलाकर 15 दिन ही अच्छे हैं। यह आपकी हेल्थ के कारक भी होते हैं।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728