सावन 2019: कठिन से कठिन काम में मिलेगी सफलता, बस करना होगा ये आसान उपाय

Tuesday, Jul 23, 2019 - 12:18 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
सावन के महीने में कालों के काल महाकाल को खुश करने के लिए लोग श्रद्धापूर्वक बहुत से उपाय आदि करते हैं। मगर कहा जाता है भोलेनाथ किसी चीज़ के नहीं बल्कि केवल अपने भक्तों की सच्ची श्रद्धा के भूखे हैं। इसलिए अगर सच्चे मन से इन पर एक लोटा जल भी चढ़ा दिया जाए तो भी शिव शंकर अपने भक्त की झोली खुशियों से भर देते हैं। मगर आप में से कुछ ऐसे लोग होंगे जो अपनी बिजी लाइफ के चलते इसे करने में सक्षम नहीं होते। तो ऐसे में उनके मन में ये सवाल पैदा होता है कि आख़िर ऐसी परिस्थितियों में ऐसा क्या किया जाए जिससे ऐसे लोगों को भी शंभूनाथ की कृपा प्राप्त हो सके।

तो चलिए आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में एक ऐसा उपाय बताया गया है कि जिसे करने में न तो ज्यादा समय लगता है न ही इसे करने के लिए किसी खास विधि आदि की ज़रूरत भी नहीं होती। यहां जानें क्या है ये उपाय-

हर विपरीत स्थिति में महादेव की पूजा करने की ही सलाह दी जाती है। यहां तक कि अगर किसी की कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति हो तो भी ज्योतिषी महादेव की ही आराधना करने की सलाह देते हैं। कहते हैं हर तरह की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए भोलेनाथ के खास मंत्रों का जाप करना चाहिए। मान्यता है जो भी व्यक्ति सच्चे मन से सावन का पूरा माह या केवल सोमवार के दिन इन मंत्रों का जाप करता है तो उसका कठिन से कठिन काम भी बन जाता है।

ॐ भोलेनाथ नमः
ॐ कैलाश पति नमः
ॐ भूतनाथ नमः
ॐ नंदराज नमः
ॐ नन्दी की सवारी नमः
ॐ ज्योतिलिंग नमः
ॐ महाकाल नमः
ॐ रुद्रनाथ नमः
ॐ भीमशंकर नमः
ॐ नटराज नमः
ॐ प्रलेयन्कार नमः
ॐ चंद्रमोली नमः
ॐ डमरूधारी नमः
ॐ चंद्रधारी नमः
ॐ मलिकार्जुन नमः
ॐ भीमेश्वर नमः
ॐ विषधारी नमः
ॐ बम भोले नमः
ॐ ओंकार स्वामी नमः
ॐ ओंकारेश्वर नमः
ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः

ॐ विश्वनाथ नमः
ॐ अनादिदेव नमः
ॐ उमापति नमः
ॐ गोरापति नमः
ॐ गणपिता नमः
ॐ भोले बाबा नमः
ॐ शिवजी नमः
ॐ शम्भु नमः
ॐ नीलकंठ नमः
ॐ महाकालेश्वर नमः
ॐ त्रिपुरारी नमः
ॐ त्रिलोकनाथ नमः
ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
ॐ बर्फानी बाबा नमः
ॐ जगतपिता नमः
ॐ मृत्युन्जन नमः
ॐ नागधारी नमः
ॐ रामेश्वर नमः
ॐ लंकेश्वर नमः
ॐ अमरनाथ नमः
ॐ केदारनाथ नमः
ॐ मंगलेश्वर नमः
ॐ अर्धनारीश्वर नमः
ॐ नागार्जुन नमः
ॐ जटाधारी नमः
ॐ नीलेश्वर नमः
ॐ गलसर्पमाला नमः
ॐ दीनानाथ नमः
ॐ सोमनाथ नमः
ॐ जोगी नमः
ॐ भंडारी बाबा नमः
ॐ बमलेहरी नमः
ॐ गोरीशंकर नमः
ॐ शिवाकांत नमः
ॐ महेश्वराए नमः
ॐ महेश नमः
ॐ ओलोकानाथ नमः
ॐ आदिनाथ नमः
ॐ देवदेवेश्वर नमः
ॐ प्राणनाथ नमः
ॐ शिवम् नमः
ॐ महादानी नमः
ॐ शिवदानी नमः
ॐ संकटहारी नमः
ॐ महेश्वर नमः
ॐ रुंडमालाधारी नमः
ॐ जगपालनकर्ता नमः
ॐ पशुपति नमः
ॐ संगमेश्वर नमः
ॐ दक्षेश्वर नमः
ॐ घ्रेनश्वर नमः
ॐ मणिमहेश नमः
ॐ अनादी नमः
ॐ अमर नमः
ॐ आशुतोष महाराज नमः
ॐ विलवकेश्वर नमः
ॐ अचलेश्वर नमः
ॐ अभयंकर नमः
ॐ पातालेश्वर नमः
ॐ धूधेश्वर नमः
ॐ सर्पधारी नमः
ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
ॐ हठ योगी नमः
ॐ विश्लेश्वर नमः
ॐ नागाधिराज नमः

ॐ सर्वेश्वर नमः
ॐ उमाकांत नमः
ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
ॐ त्रिकालदर्शी नमः
ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
ॐ महादेव नमः
ॐ गढ़शंकर नमः
ॐ मुक्तेश्वर नमः
ॐ नटेषर नमः
ॐ गिरजापति नमः
ॐ भद्रेश्वर नमः
ॐ त्रिपुनाशक नमः
ॐ निर्जेश्वर नमः
ॐ किरातेश्वर नमः
ॐ जागेश्वर नमः
ॐ अबधूतपति नमः
ॐ भीलपति नमः
ॐ जितनाथ नमः
ॐ वृषेश्वर नमः
ॐ भूतेश्वर नमः
ॐ बैजूनाथ नमः
ॐ नागेश्वर नमः

Jyoti

Advertising