Sawan Month 2025: सावन माह के किसी भी सोमवार खरीद लें ये 3 चीजें, खुलेंगे सौभाग्य के दरवाजें

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 06:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan Month 2025: देवों के देव महादेव का प्रिय सावन मास 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जो कि 09 अगस्त तक चलेगा। भोलेनाथ को समर्पित इस माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव को मात्र जल अर्पित करने से भक्तों की हर मनोकामना होती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिनको सावन माह में खरीद कर घर लाने से भगवान शिव की तो कृपा बरसती ही है साथ ही साथ घर की आर्थिक परेशानियां भी दूर होती है, तो आइए उन वस्तुओं के बारे में जिनको सावन के महीने में खरीदना बेहद शुभ होता है।

PunjabKesari Sawan Month

सबसे पहली चीज जिसका नाम है भस्म है। मान्यता है कि शिव जी की रमाई भस्म को घर में रखने से दरिद्रता कभी नहीं आती है। आप इसे सावन के किसी भी सोमवार के दिन शिव मंदिर से ले आएं और एक चांदी की डिब्बी में रख दें। फिर पूरे महीने इस भस्म को शिव पूजा में शामिल करें। इसके बाद इसे तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर में पैसों की बरकत होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन के महीने में चांदी का कड़ा खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है क्योंकि धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान भोलेनाथ पैरों में चांदी का कड़ा धारण किए हुए हैं। मान्यता है कि सावन के महीने में चांदी का कड़ा खरीदने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं दूर होती है और भोलेनाथ की असीम कृपा बरसती है, जो जातक चांदी का कड़ा हाथ या पैर में पहनने के इच्छुक हैं वो इसे सावन के शुभ मुहूर्त में अवश्य धारण करें।

तीसरी चीज रुद्राक्ष है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सावन के महीने में रुद्राक्ष खरीदना बेहद शुभ माना गया है। सावन के महीने में शुभ मुहूर्त में रुद्राक्ष घर लाने से व्यक्ति के तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं और व्यक्ति की सभी बीमारियों का नाश होता है।

PunjabKesari Sawan Month

जैसा कि सावन के महीने में शिव स्तुति का बहुत महत्व है और भोलेनाथ की स्तुति डमरू बजाकर की जाए तो महादेव अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।। तो ऐसे में अगर आप सावन के महीने में डमरू को खरीदते हैं, तो आपके सभी संकट दूर होते हैं क्योंकि डमरू के घर में होने से कभी अमंगल नहीं होता। डमरू की ध्वनि में इतनी शक्ति होती है जो घर के वातावरण को तनाव मुक्त बना देती है।

भगवान शिव ने मां गंगा को अपनी जटाओं में धारण किया है इसलिए यदि आप सावन के पहले सोमवार को गंगाजल लाकर घर की किचन में रखते हैं, तो इससे घर में संपन्नता बढ़ती है। इसके अलावा नाग-नागिन को भगवान शिव का आभूषण माना जाता है, तो ऐसे में सावन माह में चांदी या तांबे का नाग-नागिन का जोड़ा घर लाना बहुत ही शुभ होता है।

PunjabKesari Sawan Month

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News