Sawan: शिव कृपा चाहते हैं तो सावन के महीने में इन पौधों को लगाएं अपने घर

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 12:42 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan 2024: सावन का महीना शिव जी की पूजा के लिए बहुत ही शुभ और उत्तम माना जाता है। साथ ही इस माह में कुछ पेड़-पौधों को घर में लगाने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है। धार्मिक दृष्टि से कुछ पौधे बहुत ही शुद्ध और पवित्र माने जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि सावन माह के दौरान घर में कौन-कौन से पेड़-पौधे लगाने चाहिए।

Sawan Shivratri: शिव कृपा प्राप्त करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा दोबारा, आप भी उठाएं लाभ

आज का राशिफल 2 अगस्त, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Tarot Card Rashifal (2nd August): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का पंचांग- 2 अगस्त, 2024

लव राशिफल 2 अगस्त- तुही जीने का सहारा है, मेरी मौजों का किनारा है

PunjabKesari Sawan Lucky Things
Belpatra बेलपत्र
शिव जी की पूजा में बेलपत्र को जरूर शामिल किया जाता है। बेलपत्र भगवना शिव को बहुत प्रिय है। सावन के माह में घर में बेलपत्र का पौधा लगाने से शिव कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चांदी का बेलपत्र रखने से सकारात्मकता में बढ़ोत्तरी होती है। अगर आपको बेलपत्र मिलने में कठिनाई आ रही है तो आप चांदी का बेलपत्र शिवलिंग के पास रख कर पूजा का पूरा पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।

PunjabKesari Sawan Lucky Things

Peepal पीपल
पीपल के पेड़ को बहुत ही पवित्र माना जाता है। सावन के महीने में पीपल के पौधे को किसी धार्मिक स्थान पर लगाने से हर ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में आने वाली अनावश्यक परेशानियों से छुटकारा मिलता है। पीपल का पेड़ मानव जीवन के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। वास्तु अनुसार घर में कभी भी पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए, इसे उचित नहीं माना जाता।

PunjabKesari Sawan Lucky Things

Shami patra  शमी का पौधा 
शमी का पौधा देवों के देव महादेव को बहुत ही प्रिय है। सावन के माह में इस पौधे को घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होता है। साथ ही इस पौधे को लगाने से शनिदेव की भी खास कृपा बनी रहती है। साथ ही जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। ध्यान रखें, शमी का पौधा लगाने से पहले इसकी जड़ के नीचे एक सुपारी और सिक्का दबा दें।

PunjabKesari Sawan Lucky Things
Basil तुलसी
सनातन धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र और पूजनीय पौधा कहा गया है। वैसे तो यह पौधा लगभग हर सनातन धर्मी के घर में होता है। अगर आप के घर में नहीं है तो इसे सावन में जरूर लगाएं। सावन माह में शिव जी को खुश करने के लिए रुद्राभिषेक के दौरान शिवलिंग पर तुलसी दल मंजरी चढ़ाना चाहिए। तुलसी की सूखी हुई मंजरी भी अर्पित की जा सकती है। इस पौधे को घर में लगाने से कोई भी समस्या शेष नहीं रहती।

PunjabKesari Sawan Lucky Things


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News