Sawan 2nd Somwar Upay: सावन के दूसरे सोमवार करें यह उपाय, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 03:20 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan 2nd Somwar 2024 Upay: सावन का माह शिव जी को बहुत ही प्रिय होता है। साथ ही इस माह में पड़ने वाले सोमवार की एक खास अहमियत होती है। सावन माह में शिव जी के साथ माता पार्वती की पूजा करने से सुख, सौभाग्य और धन-संपदा की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। सावन का पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई को था। सावन का दूसरा सावन सोमवार का व्रत आज 29 जुलाई को रखा जाएगा। इस दिन शिव जी के पूजा-अर्चना करने के साथ ही कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं। तो आइए जानते हैं कि दूसरे सावन सोमवार व्रत पर शिव जी की कृपा पाने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए।

PunjabKesari Sawan 2nd Somwar Upay

रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए उपाय
लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए सावन के दूसरे सोमवार के दिन गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें। इस उपाय को करने से सारे काम पूरे हो जाते हैं और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।

PunjabKesari Sawan 2nd Somwar Upay

आर्थिक लाभ के लिए उपाय
सावन के दूसरे सोमवार के दिन दूध और गंगा जल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और शिव जी के मंत्रों का जाप करें। इस उपाय को करने से पैसों की तंगी दूर हो जाती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है।

PunjabKesari Sawan 2nd Somwar Upay

दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए उपाय  
अपनी लव लाइफ में प्यार के रंग भरने के लिए सावन के दूसरे सोमवार के दिन भगवान शिव को पंचामृत का भोग लगाएं और दांपत्य जीवन में मधुरता के लिए महादेव को सफेद फूल अर्पित करें। ऐसा करने से प्रेम जीवन में प्यार का रस भरा रहेगा और शादीशुदा जीवन में खुशियां की बरसात होगी।

PunjabKesari Sawan 2nd Somwar Upay

हर इच्छा पूरी करने के लिए उपाय
सावन के दूसरे सोमवार के दिन पूरे विधि-विधान के साथ शिव जी की पूजा करें और उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं साथ ही शिवलिंग पर सफेद चंदन का लेप लगाएं। इस उपाय को करने से शिव जी की विशेष कृपा बनी रहती है और मन की हर इच्छा पूरी होती है।

PunjabKesari Sawan 2nd Somwar Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News