Sawan 2nd Monday: सावन के दूसरे सोमवार पर बनेंगे शुभ योग, सीधे शिव जी तक पहुंचाएं अपने दिल की बात

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 04:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sawan Dusra Somwar: सावन के दूसरे सोमवार का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है, विशेषकर भगवान शिव की आराधना के लिए। इस दिन यदि श्रद्धा, नियम और शुद्धता से पूजा की जाए तो भगवान शिव अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। सावन के दूसरे सोमवार को सभी कमनाएं पूरी करने वाली कामिका एकादशी के साथ-साथ सर्वाद्ध सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बनने वाला है। सर्वाद्ध सिद्धि योग में किया गया कोई भी काम कभी असफल नहीं होता। अमृत सिद्धि योग में हर तरह के शुभ कार्य का आरंभ किया जा सकता है। यहां सावन के दूसरे सोमवार पर क्या-क्या करना चाहिए, इसकी एक संपूर्ण और स्पष्ट सूची दी गई है:

PunjabKesari Sawan 2nd Monday
सावन के दूसरे सोमवार को करने योग्य शुभ कार्य:
सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें।
प्रातःकाल स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें।
साफ और शुद्ध वस्त्र पहनें संभव हो तो सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहनें।

PunjabKesari Sawan 2nd Monday
व्रत रखने का संकल्प लें: "मैं आज सोमवार का व्रत भगवान शिव को समर्पित करता/करती हूं।"

घर या मंदिर में इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा
पूजन सामग्री:

बेलपत्र (3 पत्तों वाला), जल, दूध, दही, शहद, घी, गंगा जल, सफेद फूल, धतूरा, आक का फूल, अक्षत, रोली, चंदन, भस्म, नारियल, फल और दूध से बनी कोई भी मिठाई अथवा खीर।

सावन के दूसरे सोमवार पर इस विधि से करें पूजा:
शिवलिंग पर सबसे पहले जल चढ़ाएं।
फिर दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से अभिषेक करें।
बेलपत्र अर्पित करें ॐ नमः शिवाय कहते हुए।
भस्म और चंदन लगाएं।
दीपक जलाएं, धूप दें और शिव जी की आरती करें।
एक रुद्राक्ष माला लें और एकाग्र होकर शिव नाम का जाप करें। 108 बार ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
सावन सोमवार व्रत कथा पढ़ने के बाद रुद्राष्टक या शिव चालीसा पढ़ें।

PunjabKesari Sawan 2nd Monday
शिव पार्वती की युगल पूजा करें
अविवाहित कन्याएं इस दिन शिव-पार्वती का पूजन करके उत्तम वर की कामना करती हैं। विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सौभाग्य के लिए व्रत करती हैं।

सात्विक भोजन या उपवास करें
यदि व्रत कर रहे हैं तो सिर्फ फलाहार करें: फल, दूध, साबूदाना, सिंघाड़ा आटा आदि। व्रत न हो तो भी लहसुन-प्याज रहित सात्विक भोजन करें।

सावन के दूसरे सोमवार पर करें इन चीजों का दान
शिव जी को गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करने वाले व्यक्ति बहुत प्रिय हैं। सावन के दूसरे सोमवार पर गरीबों को अन्न, वस्त्र या दूध का दान करें। सफेद वस्त्र, दूध, चावल या मिष्ठान का दान विशेष फलदायी होता है।

PunjabKesari Sawan 2nd Monday
सावन के दूसरे सोमवार पर इन बातों का विशेष ध्यान रखें
क्रोध, झूठ, कटु वचन और वाणी पर नियंत्रण रखें।
मांस-मदिरा का सेवन न करें।
शिवलिंग पर तुलसी, केतकी का फूल या हल्दी न चढ़ाएं।

Second Monday Remedy सावन के दूसरे सोमवार पर करें विशेष उपाय
यदि जीवन में बाधाएं हैं तो ॐ नमो भगवते रुद्राय मंत्र का 108 बार जाप करें।
शिव मंदिर में नंदी बैल के कान में अपनी इच्छा कहें, मान्यता है कि वह सीधे शिवजी तक पहुंचती है।

PunjabKesari Sawan 2nd Monday


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News