Sawan 2020: घर में किए ये बदलाव, जीवन देंगे सुधार

Friday, Jul 03, 2020 - 08:34 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्राचीन समय की बात करें तो उस वक्त लोगों में वास्तु को लेकर जागरूकता तो थी, पंरतु आज के समय मोबाईल,इंटरनेट के आने से ये जागरूकता बढ़ने लगी है। विषय चाहे कोई भी हो व्यक्ति घर बैठा जान सकता है। इसी बात का फायदा उठाते हुए आज हम आपके लिए लाएं सावन और वास्तु से जुड़ी ऐसी बातें जो आपके लिए कहीं न कहीं बहुत लाभकारी साबित हो सकती है। तो चलिए आपकी उत्सुक्ता को खत्म करते हुए बताते हैं सावन में किए जाने वाले घर के उन बदलावों के बारे में जो अगर आप ने इस सावन में अपने घर में कर लिए तो आपका भाग्य बदल जाएगा। ऐसा होगा इसलिए क्योंकि आगे जो हम आपको वास्तु के जुड़े जो तथ्य बताने वाले हैं, वो सारे उपाय भगवना शिव से जुड़े हुए हैं, और अब आप इतना तो समझते हैं कि अगर इन उपायों से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाएंगे तो भाग्य तो खुद ही चमक जाएगा। 

सबसे पहले बात करते हैं रुद्राक्ष की, इतना तो सब जानते हैं कि भगवान शंकर को रुद्राक्ष कितना प्रिय है, इतना ही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न हुआ है। वास्तु के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सावन के माह में इसे धारण कर लेता है तो न केवल उसके मन को शांति मिलती है बल्कि इससे कुंडली के ग्रह तक शांत होते हैं और अपने नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त करते हैं। तो अगर आप भी चाहते हैं कि इस सावन भोलेनाथ आपको अच्छी सेहत और सौभाग्य का वरदान दें तो पंचमुखी रुद्राक्ष ज़रूर धारण करें। 
तुलसी का पौधा ऐसा पौधा जो लगभग हर किसी के घर में देखा जाता है,क्योंकि कहा जाता है इससे घर में सुख-समृद्धि की बढ़ोतरी होती है। परंतु जिन घरों में ये पौधा नहीं होता, उन्हें इसका लाभ भी प्राप्त नहीं होता। तो अगर आप इसका लाभ पाना चाहते हैं तो बता दें सावन के माह में इस पौधे को अपने घर में लाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है इससे भोलेनाथ का आशीर्वाद तो प्राप्त होता ही है साथ ही साथ अपने पूर्वजों का भी प्यार प्राप्त होता है। साथ ही साथ अगर घर में कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसकी शादी न हो रही हो तो उसकी शादी के योग भी बनने लगते हैं। 

Jyoti

Advertising