Saturn transit in Aquarius: शनिदेव का कुंभ राशि में गोचर, वृषभ राशि को मिलेगी खूब तरक्की

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 08:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shani ka gochar 2023: नए साल के शुभ आरंभ के साथ ही 17 जनवरी, 2023 को 30 साल बाद शनि अपनी राशि कुंभ में गोचर करने वाले हैं। इस गोचर का 12 राशियों पर विभिन्न प्रभाव पड़ने वाला है। आज हम बात करेंगे वृषभ राशि के बारे में, इस राशि से संबंधित जातको के लिए शनि का गोचर शुभ रहेगा। शनि योगकारक रहेंगे और कार्यस्थान पर खूब तरक्की व मान-सम्मान मिलेगा। इनकम में इजाफा होगा लेकिन खर्चें भी बढ़ेंगे। विदेश जाने के सपने में थोड़ी देरी होने की संभावना है। विजा अप्लाई करने से पहले अपनी कुंडली किसी ऐस्ट्रॉलजर को अवश्य दिखाएं। 

PunjabKesari Saturn transit in Aquarius

यदि आपको प्रॉपर नींद नहीं आ रही। कोई न कोई मानसिक तनाव है तो इसे ठीक होने में समय लगेगा। फिजिकली खुद को ठीक महसूस नहीं कर हैं तो नीम-हकीम के चक्कर में न पड़कर डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें। हॉस्पिटल का विजिट करना पड़ सकता है। नाभि के नीचे वाले भाग में भी समस्याएं हो सकती हैं जैसे लोअर बैक, डाइजेशन, स्टमक इंफेक्शन। माता जी की सेहत में समस्याएं आ सकती हैं, उनको विशेष ध्यान रखें। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari Saturn transit in Aquarius

प्रापर्टी खरीदने में दिक्क्तें आ सकती हैं, बेहतर होगा जमीन-जायदाद अपने नाम पर न लेकर किसी पारिवारिक सदस्य के नाम पर लें।  
यदि खुद के नाम पर लेने का ही मन है तो किसी विशेज्ञ ज्योतिष से संपर्क कर शुभ समय निकलवा कर ही खरीदें। 

साझेदारी में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लाइफ पार्टनर या बिजनेस पार्टनर के साथ संबंधों में तनाव रहेगा। अपना कारोबार पार्टरनशिप में कर रहे हैं तो चौंकन्ने हो जाएं, धोखा मिल सकता है। 

PunjabKesari Saturn transit in Aquarius

विशेष- मानसिक समस्याओं के लिए मेडिटेशन का सहारा लें।

शनि देव की कृपा दृष्टि प्राप्त करने के लिए ये उपाय किए जा सकते हैं-
शनि संबंधित वस्तुओं का दान करें। 
शनि मंदिर में शनिवार और शनि अमावस्या के दिन पूजा अवश्य करें। संभव न हो तो दर्शनों के लिए अवश्य जाएं। 
शनिवार की शाम उड़द की दाल या काले तिल का दान करें।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News