Saturn Transit: वृष राशि के लिए 921 दिन के लिए सोने के पाए में शनि, बदलेगी किस्मत
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 03:03 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Saturn Transit: अगले साल 29 मार्च 2025 को शनिदेव गोचर करेंगे मीन राशि में। मीन राशि में शनिदेव का गोचर रहेगा 23 फरवरी 2028 तक। ये लगभग 1061 दिन का पीरियड है जब शनिदेव मीन राशि में गोचर करेंगे। इसी बीच 2027 में एक ऐसा समय आएगा जब शनिदेव वक्री अवस्था में चलते हुए। 3 जून 2027 को दोबारा कुंभ राशि में आ जाएंगे 20 अक्टूबर 2027 तक यहीं पर रहेंगे। फिर मार्गी होने के बाद आगे चलेंगे और लगभग यह 921 दिन का समय है। जब मीन राशि में ही शनिदेव गोचर करेंगे तो इस गोचर के दौरान शनिदेव के क्या फल मिलेंगे। आज बात करेंगे वृष राशि के जातकों के लिए शनिदेव क्या फायदा लेकर आएंगे-
वृषभ राशि के जातकों के लिएअगले 921 दिन शनि सोने के पाय में रहेंगे। यह तय होता है जब शनि जब ट्रांजिट करते हैं तो उस समय चंद्रमा की पोजीशन मीन राशि में आ जाएंगे। वृषभ राशि देखेंगे तो वहां से गोचर होगा 11थ हाउस में तो 11थ हाउस में गोचर होने का मतलब यह है कि शनि सोने के पाय में चले जाएंगे। शनि जिस भाव में बैठते हैं उस भाव को मजबूत कर देंगे। यहां पर वृषभ राशि के लिए शनि का गोचर 11वें भाव में है। यदि हम काल पुरुष की कुंडली बनाते हैं जो मेष लग्न की होती है वहां पर भी शनि 11वें भाव में अपने भाव में होते हैं तो 11वें भाव का गोचर शनि का अच्छा रहेगा। सबसे पहले वृषभ राशि एक ऐसी राशि है जिसके लिए शनि योगा का ग्रह हो जाते हैं क्योंकि वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि दसवें भाव का भी स्वामी है। भाग्य स्थान में शनि की मकर राशि आ जाएगी और आपके कर्म स्थान में कुंभ राशि आ जाएगी। यहां पर शनि योगा कारक एक त्रिकोण का भाव है, एक केंद्र का भाव है तो यहां पर शनि योगा कारक फल करते हैं। आपके लिए सबसे पहले शनि की महादशा में आपको उसके अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। अब जब गोचर में आ गए हैं तो शनि भाग्य, कर्म और आय का स्थान ये तीनों के फल आपके लिए अच्छे करेंगे। अब यहां पर जब भाग्य का फल क्षण करेंगे। सबसे पहले तो मकर राशि जहां पर भाग्य स्थान में आ रही है भाग्य का फल जब करेंगे कोई भी प्रोजेक्ट आप करेंगे 921 दिन के दौरान आपको डेफिनेटली उसमें सफलता मिलती हुई नजर आएगी। यहां पर शनि आपके लिए भाग्य आपका साथ देता हुआ नजर आएगा और जो काम आपने पिछले दो या तीन साल में किया है। वृषभ राशि के जितने भी जातकों ने उसका फल अब मिलने का समय आ गया है।
29 मार्च 2025 के बाद शनि उसका फल करना शुरू कर देंगे। यानी कि आपकी स्ट्रगल का जो रिजल्ट है वो आप आपको डेफिनेटली वो मिलना शुरू होगा। कोई भी नया प्रोजेक्ट करेंगे वहां पर आपको सक्सेस मिलती हुई नजर आएगी अच्छा समय 29 मार्च 2025 को आएगा वृषभ राशि के जातकों के लिए। स्ट्रगल कम होगी सक्सेस ज्यादा हो जाएगी और यहां पर शनि दशम के भी स्वामी हैं दशम के कारक ग्रह भी होते हैं क्योंकि यह कर्म का भाव है। कर्म के कारक ग्रह शनि है तो निश्चित तौर पर कारोबार में वृद्धि करने का काम करेंगे। आपकी नौकरी पर आपका डोमिनेंस बढ़ाएंगे, आपका प्रभाव बढ़ाएंगे। आपको डेफिनेटली यहां पर ग्रोथ मिलती हुई नजर आएगी। डेफिनेटली आपकी इच्छाओं की पूर्ति होती है। यहां पर नौवां, 10वां और 11वां ये कुंडली के तीन सबसे इंपोर्टेंट भाव होते हैं। यदि यहां पर शुभ गोचर में चले जाए प्लेनेट शुभ शुभ हो जाए तो आपके लिए बहुत सारी अच्छी चीजें लाइफ में मिलती हुई नजर आएंगी। ये तो खैर शनि का गोचर है आपके लिए तो गुरु का गोचर भी बहुत अच्छा होने जा रहा है क्योंकि गुरु धन भाव में गोचर करेंगे। यहां से बैठकर आपके 10थ हाउस को भी वो एक्टिव करेंगे। शनि का गोचर आपके लिए जो सोने के पाए में होने जा रहा है वो डेफिनेटली बहुत अच्छा होने जा रहा है। आपको इसके बहुत अच्छे रिजल्ट मिलते हुए नजर आएंगे लेकिन एक चीज का थोड़ा सा जरूर ध्यान रखिएगा यदि आप मैरिड हैं और आपकी संतान है तो संतान को के पक्ष से आपको कुछ न कुछ गड़बड़ होती हुई नजर आ सकती है। गाड़ी थोड़ी सी धीमी चलाइए और किसी भी मामले में फंसने से बचना यानी। शनि का गोचर आपके लिए बहुत अच्छा फल करेगा। शनि चूंकि आपके लिए योगा काक ग्रह है। आपको इसका डेफिनेटली फल जो है वो बहुत अच्छा मिलने जा रहा है। लेकिन यदि आपकी कुंडली में शनि की पोजीशन खराब है आपकी कुंडली में यदि शनि सूर्य के साथ है हैं पीड़ित है तो ये उपाय अवश्य करें-
ओम शनि शनिश्चराय नमः का जाप करें।
कोई बिजनेस रन कर रहे हैं आपके पास बहुत सारे काम लोग काम करते होंगे। जो आपसे जूनियर है उनके साथ थोड़ा सा रिस्पेक्टफुली पेश आइए। उनको पॉजिटिव सरप्राइज देते रहिए उससे शनि के रिजल्ट आपको डेफिनेटली अच्छे मिलते हैं।
आपाहिज आश्रम में दान कर सकते हैं लेकिन शाम के समय अपना नाम लेकर अपना गोत्र लेकर उस दिन का नक्षत्र बोलकर वार बोलकर और जिस मकसद से आप दान कर रहे हैं उस मकसद को बोलकर वो दान करिए
काली उड़द की दाल का दान करें।
शनि शिला पर सरसों का तेल अर्पित करें।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728