बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में सैकड़ों की जांची आंख, 50 हजार लगाए पौधे

Thursday, Feb 24, 2022 - 09:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (ब्यूरो): सन्त निरंकारी मिशन के पूर्व प्रमुख बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में बुधवार को दिल्ली सहित देशभर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों की जांच की गई। 

इस मौके पर मोतियाबिंद से संबंधित रोगियों को चिन्हित किया गया, जिनका ऑपरेशन सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा। साथ ही मिशन की ओर से जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां एवं नजर के चश्मे भी दिए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक संख्या में मरीज इससे लाभान्वित हो सकें। इसके अलावा बाबा हरदेव सिंह के द्वारा शुरू किए गए पर्यावरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए मिशन के सेवादारों द्वारा एक दिन में बुधवार को 50 हजार वृक्ष लगाए गए।

Niyati Bhandari

Advertising