संत दर्शन सिंह जी महाराज ने लाखों लोगों में प्रभु के प्रेम को जागृत किया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 08:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (ब्यूरो): सावन कृपाल रूहानी मिशन के पूर्व प्रमुख संत दर्शन सिंह जी महाराज की 33वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मिशन के प्रमुख राजिन्दर सिंह जी महाराज ने कहा कि उन्होंने अपने दिव्य-प्रेम, दया और अपनी जीवन काल में लाखों लोगों को अध्यात्म और ध्यान-अभ्यास के मार्ग पर चलना सिखाया। उन्होंने कहा कि संत दर्शन सिंह महाराज दिव्य-प्रेम, दया और करुणा के प्रतीक थे। 

उन्होंने हमारे अंदर छुपे हुए प्रभु-प्रेम को जागृत किया और लाखों भाई-बहनों को अंधकार से भरी जि़ंदगी से निकालकर प्रभु की चेतनता, प्रकाश व प्रेम की ओर ले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News