Sankashti Chaturthi 2020: गणेश जी के इस मंत्र से हर परेशानी हो जाती है छू मंतर

Monday, Oct 05, 2020 - 07:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Sankashti chaturthi october 2020: हर महीने किसी भी चतुर्थी पर श्री गणेश के निमित्त पूजा-पाठ, मंत्र जाप और उपाय किए जाने का विधान है। संकष्टी गणेश चतुर्थी पर ऐसा करने से घर-परिवार में आ रही सभी समस्याओं का नाश होता है। मांगलिक कार्यों में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और मनचाहे सुखों की प्राप्ति होती है। प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश विघ्नविनाशक हैं, वे अपने भक्तों के सभी तरह के कष्टों और परेशानियों का अंत कर देते हैं। यदि आप किसी भी तरह के मेंटल स्ट्रेस में हैं तो संकष्टी गणेश चतुर्थी से आरंभ करके प्रतिदिन यहां बताए जा रहे मंत्र का जाप करें। इससे हर समस्या का निदान संभव है।


Ganesh Chaturthi Ke Mantra- यह मंत्र है- श्री विघ्नहरण संकट हरणाय नम:


इस विधि से करें मंत्र जाप
सुबह सूर्योदय होने से पहले स्नान आदि करने के बाद श्रीगणेश का पूजन करें।

उन्हें दूर्वा का मुकुट पहनाएं।

बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं।

फिर आसन पर बैठकर पन्ने की माला से इस मंत्र का अपनी शक्ति के अनुसार जाप करें।


Shri Ganesh Chaturthi Ke Upay- रखें इन बातों का ध्यान
घर के मुख्य द्वार के ऊपर गणेश जी की प्रतिमा अथवा चित्र इस प्रकार लगाएं, जिससे कि उनका मुंह घर के अंदर की ओर रहे। उस पर प्रात: दूब (घास) अर्पित करें।

धातु के गणपति घर में रखने से मनुष्य को धन की प्राप्ति होती है। गणपति घर में स्थापित होने से शत्रुओं का भय समाप्त हो जाता है।

गणपति को बुधवार अथवा संकष्टी चतुर्थी के दिन अपने पूजा स्थान में स्थापित करें और नित्य उनके सामने गुलाब की अगरबत्ती व तेल का दीपक जलाएं तो व्यक्ति के सभी कार्य सम्पन्न होते हैं अगर सफलता नहीं मिल रही हो तो उसे अवश्य ही गणपति स्थापित करने चाहिए।

 

 

Niyati Bhandari

Advertising