रोज़ करेंगे ये 10 कार्य, बढ़ेगा आत्मविश्वास, मिलेगी तरक्की

Friday, Mar 19, 2021 - 06:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जब भी हम प्रातः उठते हैं तो रोज़ सुबह नींद से जागने के बाद यही कामना करते हैं कि दिन की शुरूआत के साथ-साथ पूरा दिन अच्छा जाए। ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की इसी कामना से जुड़ी कुछ कार्य बताए गए हैं। जी हां, ज्योतिष विशेषज्ञ बताते हैं कि जीवन में तरक्की पाने के लिए  रोज़ाना के जीवन में कुछ कार्य किए जा सकते हैं। कहा जाता है आमतौर पर व्यक्ति प्रतिदिन सुबह उठकर नित्यकर्मों से निवृति होकर समय पर पूजा पाठ करके अन्य दूसरे कार्य करते हैं। इसके पीछा का मकसद होता दिन का अच्छा गुजरना। परंतुु कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो सुबह पाठ-पूजा नहीं कर पात। ऐसे में कहा जाता है अगर व्यक्ति ज्योतिष शास्त्र में बताए गए निम्न कार्य करता है तो जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते जाते हैं, और मुश्किलें आसान हो जाती हैं। आइए जानते हैं क्या वो उपाय- 

हनुमान चालीसा, बजरंग बाण या सुंदरकांड पढ़ें।
गीता का एक पाठ करके ही दिन की शुरुआत करें।
24 बार गायत्री मंत्र का जप ककरने के बाद ही दिन की शुरुआत करें।
मंदिर में जाकर प्रार्थना करें, पूजा करें या अगरबत्ती लगाकर फूल चढ़ाएं।
ॐ के जाप के साथ 5 मिनट का ध्यान करें।
5 बार महामृत्युंजय मंत्र जपें।
सुबह और शाम को अपने ईष्‍टदेव के भजन सुनें।
सूर्य को अर्ध्य दें या सूर्य नमस्कार के साथ ही उनके 12 मंत्रों का उच्चारण करें।
माता पिता के पैर छूकर ही दिन की शुरुआत करें।
संध्यावंदन करें या आप जो भी स्त्रोत पाठ (दुर्गा, राम, चंडी, गणेश, कृष्ण आदि के पाठ) करना चाहते हैं वह करें।

Jyoti

Advertising