इंगलैंड में जून, 1984 के नरसंहार की स्मृति में शहीदी समारोह करवाया
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 06:58 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सलोह (सर्बजीत सिंह बनूड़): जून, 1984 में भारतीय सेना द्वारा किए गए खूनी नरसंहार की 40वीं बरसी को समर्पित श्री दरबार साहिब, अकाल तख्त साहिब समेत अन्य 37 गुरुद्वारों में देश-विदेश में शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
समैदिक, बर्मिंघम, साऊथहॉल, लीसैस्टर, वॉल्वरहैम्प्टन की विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। नेताओं ने कहा कि तत्कालीन भारत सरकार ने सिखों को सबक सिखाने के लिए आप्रेशन ब्लू स्टार कर सिख नरसंहार किया था। देश इस त्रासदी को कभी नहीं भूल सकता।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सलोह में श्रद्धालुओं ने शहीदों की याद में प्रार्थना की और फिर कीर्तन किया। इस मौके पर आयोजन समिति के हरभजन सिंह, सिख फैडरेशन यू.के. के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह चहल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।