सकट चौथ: आज इन खास मंत्रों से करें गणेश वंदना, होगी मन की इच्छा पूरी

Thursday, Jan 24, 2019 - 11:31 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज यानि 24 जनवरी 2019 को देश में सकट चौथ का व्रत मनाया जाएगा। बता दें ये व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। ज्योतिष की मानें तो ये व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। माघ महीने में आने वाले इस सकट चौथ व्रत को वक्रतुंडी चतुर्थी, माघी चौथ और तिलकुटा चौथ भी कहते हैं। माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश के व्रत के साथ-साथ इनका अनेकों प्रकार से पूजा-पाठ करने का भी विधान माना जाता है।  ज्योतिष शास्त्र में एक उपाय बताया है जिसके अनुसा अगर इस दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद उत्तर दिशा में जल दिया जाए तो कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। तो चलिए जानते हैं सकट चौथ के दिन जातक पूजा-पाठ के साथ-साथ किस मंत्र का जाप करना चाहिए।

आइए जानते हैं इनके स्पेश्ल मंत्रों को बारे में-
ॐ गं गणपतये नमः

ॐ गणाधिपाय नमः

ॐ उमापुत्राय नमः

ॐ विघ्ननाशनाय नमः

ॐ विनायकाय नमः
ॐ ईशपुत्राय नमः

ॐ सर्वसिद्धिप्रदाय नमः

ॐ एकदन्ताय नमः

ॐ इभवक्त्राय नमः
ॐ मूषकवाहनाय नमः

ॐ कुमारगुरवे नमः रिद्धि-सिद्धि सहिताय

श्री मन्महागणाधिपतये नमः
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इन मंत्रों से 17 बार जाप करते हुए इन्हें दूर्वा ज़रूर अर्पित करें। मान्यता है कि इससे जातक के समस्त कष्ट दूर होते हैं। बता दें कि सकट चौथ 23 जनवरी को 23.59 पर शुरू हो होगी जो 24 जनवरी 20.53 बजे तक रहेगी।
कब और कैसे मनाएं सकट चौथ ? जानें, महत्वपूर्ण बातें (VIDEO)

Jyoti

Advertising