Sakat chauth 2019 : घर ले आएं गणेश जी का ये रूप

Wednesday, Jan 23, 2019 - 05:21 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

कल बृहस्पतिवार, 24 जनवरी को माघ महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस शुभ दिन को गणेश चौथ, तिलकुटा चौथ अथवा सकट चौथ के नाम से जाना जाता है। ये व्रत महिलाएं विशेष रुप से अपनी संतान की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए करती हैं। मान्यता है की इस व्रत को रखने से बप्पा हर संकट का हरण कर लेते हैं। गणपति को अपनी मनचाही इच्छा के लिए मनाने का ये खास दिन है। प्रथम पूजनीय देव की प्रतिमा या फोटो वैसे तो लगभग हर घर-कार्यस्थान पर होती है लेकिन सही समय और तरीके से गणेश जी का रूप स्थापित किया जाए तो सुख-समृद्धि बनी रहती है। आइए सबसे पहले जानें, गणेश जी का कौन सा और कैसा रुप रखना चाहिए।

सफेद रंग के बप्पा घर में रखने से परिवार में प्रेम बढ़ता है।

सफेद आंक की जड़ से बने श्वेतारक गणेश जी को घर में रखने से शुभता बढ़ती है।

सुपारी गणेश रखने से बुद्धि के विकार ठीक होते हैं, पढ़ने वाले बच्चे होशियार होते हैं। 

सिंदूरी रंग के गणपति भी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

प्रतिमा रखने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
घर में बैठे गणेश जी और वर्क प्लेस पर खड़े गणपति शुभ प्रभाव देते हैं।

ध्यान रखें, प्रतिमा के दोनों पैर जमीन को स्पर्श करने चाहिए।

प्रतिमा का मुंह दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए।

गणेश जी की सूंड बाएं ओर होनी चाहिए।

फोटो लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
फोटो में मोदक और चूहा जरूर रखना चाहिए।

कुंभ के बारे में कितना जानते हैं आप !

Niyati Bhandari

Advertising