भूलकर भी सूतक काल में न करें ये काम, नहीं तो...

Sunday, Jun 21, 2020 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 21 जून दिन रविवार को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण के भारत में दिखाई देने के कारण सूतक काल मान्य रहेहगा। बता दें जब कोई सूर्य ग्रहण लगत है तो उससे 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है। बता दें इस समय को काफी अशुभ माना जाता है। इस दौरान किसी प्रकार का शुभ कार्य तो दूर पूजा-पाठ करना भी वर्जित होता है। 

कहां कितने बजे से लगा सूतक काल- 
दिल्ली- रात 10 बजकर 20 मिनट
मुंबई -रात 10 बजकर 43 सेकंड
चेन्नई- रात 10 बजकर 22 मिनट
लखनऊ-रात 10 बजकर 26 मिनट
कानपुर-रात 10 बजकर 24 मिनट
कुरुक्षेत्र-रात 10 बजकर 21 मिनट
देहरादून-रात 10 बजकर 24 मिनट

सूर्य ग्रहण पर न करें ये काम
धार्मिक शास्त्रों में ग्रहण के समय को अशुभ माना गया है इसलिए इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करना निषेध माना जाता है। तो वहीं इस दौरान हिंदू धर्म के सभी मंदिरों आदि के कापट बंद कर दिए जाते हैं। 

इसके अलावा ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। न ही इस दौरान शरीर पर तेल की मालिश करनी चाहिए। ग्रहण के दौरान और सूतक काल के शुरू होने पर खाने की चीज़ों में तुलसी के पत्ते डालना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी दल या कुश को ग्रहण के बाद बाहर भी निकाल दें। कहते हैं ग्रहण का असर तुलस दल ले लेता है और आपकी चीजो़ं को दूषित नहीं होने देता। 

इस दौरान पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल नहीं तोड़ने चाहिए। न ही बाल और वस्त्र निचोड़ने चाहिए। ग्रहण के समय ताला खोलना, सोना, ये सब कार्य वर्जित हैं।

ग्रहण के बाद क्या करें
नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करके भगवान का स्नान करा कर पूजा-पाठ करें।

Jyoti

Advertising