खुद तकलीफ का स्वाद चखे बिना नहीं होता किसी के दुख का अहसास

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 06:08 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
एक बादशाह अपने कुत्ते के साथ नाव में यात्रा कर रहा था। नाव में अन्य यात्रियों के साथ एक दार्शनिक भी था। कुत्ते ने कभी नौका में सफर नहीं किया था, इसलिए वह असहज महसूस कर रहा था। वह उछल-कूद कर रहा था और किसी को चैन से नहीं बैठने दे रहा था।

मल्लाह उसकी उछल-कूद से परेशान था कि ऐसी स्थिति में यात्रियों की हड़बड़ाहट से नाव डूब जाएगी। वह भी डूबेगा और दूसरों को भी ले डूबेगा। लेकिन कुत्ता अपने स्वभाव के कारण उछल-कूद में लगा था। ऐसी स्थिति देखकर बादशाह भी गुस्से में था, पर कुत्ते को सुधारने का कोई उपाय उसे समझ में नहीं आ रहा था।
PunjabKesari, King, Badshah
नाव में बैठे दार्शनिक से रहा नहीं गया। वह बादशाह के पास गया और बोला, ‘‘सरकार! अगर आप इजाजत दें तो मैं इस कुत्ते को भीगी बिल्ली बना सकता हूं।’’

बादशाह ने तत्काल अनुमति दे दी। दार्शनिक ने दो यात्रियों का सहारा लिया और उस कुत्ते को नाव से उठाकर नदी में फैंक दिया। कुत्ता तैरता हुआ नाव के खूंटे को पकड़ने की कोशिश करने लगा। उसको अब अपनी जान के लाले पड़ रहे थे। कुछ देर बाद दार्शनिक ने उसे खींचकर नाव में चढ़ा लिया ।

कुत्ता चुपके से जाकर एक कोने में बैठ गया। नाव के यात्रियों के साथ बादशाह को भी उस कुत्ते के बदले व्यवहार पर बड़ा आश्चर्य हुआ। बादशाह ने दार्शनिक से पूछा, ‘‘यह पहले तो उछल-कूद और परेशान करने वाली हरकतें कर रहा था, अब देखो कैसे यह पालतू बकरी की तरह बैठा है। ऐसा कैसे?’’
PunjabKesari, Angry dog
दार्शनिक बोला, ‘‘खुद तकलीफ का स्वाद चखे बिना किसी को दूसरे की विपत्ति का अहसास नहीं होता है। यह कुत्ता भी नाव के हिचकोलों से डर रहा था। जब मैंने इसे पानी में फैंक दिया तो इसे पानी की ताकत और नाव की उपयोगिता समझ में आ गई। इसीलिए अब यह शांत होकर बैठा है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News