आपका राशिफल- 16 मई, 2019

Thursday, May 16, 2019 - 09:02 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज गुरुवार तारीख 16 मई, 2019 वैसाख महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है लेकिन 08:15 के बाद त्रयोदशी तिथि का आरंभ हो जाएगा। अत: आज का दिन गुरु प्रदोष कहलाएगा। वैसाख शुक्ल त्रयोदशी पर गुरु प्रदोष पर्व मनाया जाएगा। शिव को समर्पित त्रयोदशी सभी दोषों का नाश करती है। इसके उपायों से विवादों का अंत होता है, शत्रुओं का अंत होता है, दुर्भाग्य से मुक्ति मिलती हैं व परिजनो के कष्टों का निवारण होता है। चंद्र कन्या राशि में रहेंगे व हस्त नक्षत्र का योग रहेगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।


भाग्यांक- 6

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ दिशा- दक्षिण-पूर्व

राहुकाल- 13:59 से 15:39 तक

प्रदोष काल: 18:48 से 20:04 तक 

आज का ख़ास उपाय: मौली में पिरोए 12 पीले फूल काले शिवलिंग पर चढ़ाएं, दुर्भाग्य से मुक्ति मिलेगी। 

बर्थ डे का खास उपाय: भोज पत्र पर केसर से "शत्रुहंता" लिख कर शिवलिंग पर चढ़ाएं, शत्रुओं का अंत होगा।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: शिवालय में 13 केले चढ़ाकर 13 भिखारियों को दान करें, पारिवारिक कष्ट समाप्त होंगे। 

विवादों से मुक्ति का विशेष उपाय: प्रदोषकाल में शिवलिंग की विधिवत पूजा करें। 

गुड लक मंत्र: रुद्राक्ष की माला से वृं वृत्ता-वृत्त-कराय नमः मंत्र जपें। 

गुड लक उपाय: 13 केले शिवलिंग पर चढ़ाकर दान करें। 

गुडलक टाइम: शाम 18:12 से शाम 19:12 तक।

Niyati Bhandari

Advertising