आपका राशिफल- 12 अप्रैल, 2019

Friday, Apr 12, 2019 - 10:50 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज शुक्रवार तारिख 12 अप्रैल, 2019  चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। चंद्र मिथुन राशि में हैं व आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। नवरात्रि की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना का विधान है। मां कालरात्रि का स्वरूप देखने में अत्यंत भयानक है, लेकिन ये सदैव शुभ फल ही देने वाली हैं। इसी कारण इनका एक नाम 'शुभंकारी' भी है। अतः इनसे भक्तों को किसी प्रकार भी भयभीत अथवा आतंकित होने की आवश्यकता नहीं है। मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं। दानव, दैत्य, राक्षस, भूत-प्रेत आदि इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं। ये ग्रह-बाधाओं को भी दूर करने वाली हैं। इनके उपासकों को अग्नि-भय, जल-भय, जंतु-भय, शत्रु-भय, रात्रि-भय आदि कभी नहीं होते। इनकी कृपा से वह सर्वथा भय-मुक्त हो जाता है। मां कालरात्रि के स्वरूप-विग्रह को अपने हृदय में अवस्थित करके मनुष्य को एकनिष्ठ भाव से उपासना करनी चाहिए।  मन, वचन और काया की पवित्रता रखनी चाहिए। वे शुभंकारी देवी हैं। उनकी उपासना से होने वाले शुभों की गणना नहीं की जा सकती। इनकी पूजा-अर्चना करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है व दुश्मनों का नाश होता है, तेज बढ़ता है। इस दिन ॐ कालरात्र्यै नमः मन्त्र का जप करने के बाद भोग लगाने के उपरान्त कर्पूर आरती करनी चाहिए l पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

भाग्यांक- 1

शुभ रंग- लाल

शुभ दिशा- पूर्व  

राहुकाल- 10:47 ए.एम.से 12:22 पी.एम तक

भद्रा- 01:24 पी.एम से 12:35 ए.एम.

सर्वार्थसिद्धि योग- 09:55 ए.एम. से 06:02 ए.एम. तक

विशेष: महासप्तमी और कालरात्रि पूजा

आज का ख़ास उपाय: देवी कालरात्रि पर चढ़े 10 बादाम काले कपड़े में बांधकर ऑफिस में रखें, नौकरी में प्रमोशन मिलेगा।

बर्थ डे का खास उपाय: देवी कालरात्रि पर तिल के तेल का 7 मुखी दीपक करें, प्रॉफ़ेशन में सफलता मिलेगी।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: दंपत्ति देवी कालरात्रि पर चढ़ा काजल इस्तेमाल करें, पारिवारिक समृद्धि आएगी।

Niyati Bhandari

Advertising