आपका राशिफल- 12  मार्च, 2019 मंगलवार

Tuesday, Mar 12, 2019 - 10:42 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज मंगलवार तारिख 12  मार्च, 2019 मंगलवार  फाल्गुन शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है। चंद्र मेष राशि में हैं। कल सुबह 4:53 मिनट तक कृतिका नक्षत्र और रवि योग रहेगा। कृतिका नक्षत्र और रवि योग पर सूर्यदेव का होता है। बिगड़े काम बनाने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग भी आज सुबह से आरंभ हो गया है, जो कल सुबह 4 बजकर 53 मिनट तक रहने वाला है। इस दौरान कोई भी शुभ काम किया जा सकता है। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

भाग्यांक- 9

शुभ रंग- नारंगी

शुभ दिशा- दक्षिण

राहुकाल- 03:26 पी.एम. से 04:53 पी.एम. तक

सर्वार्थसिद्धि व रवि योग- 06:39 ए.एम. से 04:54 ए.एम. तक

विशेष- फाल्गुन स्कन्ध षष्ठी।

बर्थ डे का खास उपाय: सुबह नहाते समय पानी में थोड़ा का गंगा जल जरूर डालें।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: एक दूसरे को लाल रंग के कपड़े भेंट करें।

आज के दिन पर सूर्यदेव का खास प्रभाव रहने वाला है इसलिए समाज में मान सम्मान प्राप्त करने, कुंडली के दोष खत्म करने और भाग्योदय में आ रही बाधाओं को खत्म करने के लिए ये उपाय करें-

मेष- सूर्यदेव के विभन्न नामों का जाप करें।

वृष- सूर्यदेव के मंत्र ॐ घृणिं सूर्याय नम: का जाप करें।

मिथुन- घर से बाहर निकलने से पहले सूर्य देव के दर्शन करें।

कर्क- सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं।

सिंह- सूर्यदेव को लाल फूल चढ़ाएं। 

कन्या- सूर्यदेव को लाल चंदन चढ़ाएं। 

तुला- सूर्यदेव को जल से अर्घ्य दें।

वृश्चिक- पूर्व दिशा की ओर मुंह करके सूर्य देव को प्रणाम करें।

धनु- सूर्य मंत्र 'ऊं सूर्याय नम:' का जाप करें।

मकर- सूर्यदेव को गुड़ का भोग लगाकर बांट दें और खुद भी खाएं।

कुंभ- आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।  

मीन- सूर्य देव की आरती करें।

ऐसे होंठ वाले होतें हैं CHARACTERLESS

Niyati Bhandari

Advertising