आपका राशिफल- 28 फरवरी, 2019

Thursday, Feb 28, 2019 - 08:08 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज 28 फरवरी, बृहस्पतिवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि चल रही है। नवमी तिथि प्रात: 6:41 मिनट पर समाप्त हो गई थी। मूल नक्षत्र का योग रात 3:06 तक रहने वाला है। 6 तरह के मूल नक्षत्र होते हैं जैसे अश्विनी, आश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा, मघा और रेवती। इनमें से मुख्य मूल नक्षत्र हैं मूल, ज्येष्ठा और आश्लेषा। सहायक मूल नक्षत्र होते हैं अश्विनी, रेवती और मघा। मूल नक्षत्र में पैदा होने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य दुर्बल रहता हो तो पूर्णिमा का व्रत रखना चाहिए। यदि जातक स्वयं व्रत नहीं रख सकता तो उसकी माता-पिता या पति-पत्नी भी ये व्रत कर सकते हैं। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। आज राशि के अनुसार ये उपाय करने से सौभाग्य आएगा और बुरा समय टल जाएगा- 

माता लक्ष्मी नहीं, कौन है विष्णु जी का असली लवमेट?

मेष- श्री हरि विष्णु के मंदिर जाएं।

वृष- चने की दाल खाएं।

मिथुन- गायत्री मंत्र का जाप करें।

कर्क- केले के पेड़ की पूजा करें, संभव न हो तो आज केला न खाएं।

सिंह- शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

कन्या-  गुरु को प्रणाम करें। 

तुला- माता-पिता का चरण स्पर्श करें। 

वृश्चिक-  सूर्यदेव को जल चढ़ाएं।

धनु- मिट्टी के बर्तन में पक्षियों को पानी या बाज़रा डालें।

मकर- तिल का दान करें।

कुंभ- छोटे बच्चों को कैंडी बांटें।

मीन- गजानन को हल्दी से तिलक करें।

कुंभ के बारे में कितना जानते हैं आप !

Niyati Bhandari

Advertising