Daily horoscope : आज इन राशियों की चमकने वाली है तकदीर

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 07:49 AM (IST)

मेष : व्हीकल्स की सेल परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामकाजी कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

वृष: राजकीय काम हाथ में लेने पर कदम बढ़त की तरफ, अफसर भी सॉफ्ट हमदर्दाना तथा सपोर्टिव रुख रखेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मिथुन: आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम भी मैच्योर हो सकता है।

कर्क : सितारा सेहत को बिगाड़ने वाला इसलिए खान-पान पर कंट्रोल रखना सही रहेगा, वैसे शुभ कामों में ध्यान।

सिंह : कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ परेशानी रहने का डर।

कन्या : शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए उन्हें कमजोर समझने की भूल न करनी चाहिए।

आज का राशिफल 28 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (28th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 28 नवंबर- तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे

तुला: यत्न करने पर प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है, धार्मिक कामों में रुचि, आम हालात भी बेहतर।

वृश्चिक :  कोर्ट-कचहरी के किसी काम के लिए कोई भी यत्न लाइटली न करें, वर्ना मनमर्जी का रिजल्ट नहीं मिलेगा।

धनु : आम सितारा आपको कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, किन्तु घटिया लोगों के साथ निकटता न रखें।

मकर : सितारा धन लाभ के लिए तो अच्छा है, किन्तु कोई भी काम बेध्यानी के साथ न करना चाहिए।

कुंभ: कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ पॉजिटिव नतीजा देगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना ठीक रहेगा।

मीन : चूंकि आम सितारा कमजोर है, इसलिए न तो किसी पर अधिक भरोसा करें और न ही कोई यत्न लापरवाही से निपटाएं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News