Daily horoscope : आज का दिन ढलते-ढलते इन राशियों को देगा अच्छा लाभ
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 07:28 AM (IST)
मेष : सितारा दोपहर तक कामयाबी देने तथा इज्जत-मान बढ़ाने वाला फिर बाद में कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी।
वृष: आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी तथा एक्टिव रखेगा, मगर कोई भी सरकारी कोशिश लाइटली न करें।
मिथुन: सितारा दोपहर तक पेट के लिए ढीला, कोई भी नई कोशिश शुरू न करें, मगर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी।
कर्क : सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में सेहत बिगड़ सकती है।
सिंह : सितारा दोपहर तक कमजोर, मन उचाट, परेशान तथा डावांडोल सा रहेगा, फिर बाद में हर मोर्चे पर बेहतरी होगी, कामयाबी मिलेगी।
कन्या : सितारा दोपहर तक बेहतर, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में विपरीत हालात बनाने वाला समय बनेगा।
Tarot Card Rashifal (27th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 27 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 27 नवंबर- जाने क्या बोले मन, डोले सुनके बदन धड़कन बनी जुबा
तुला: सितारा दोपहर तक जमीनी कामों के लिए कोशिशों में आपका कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, बाद में इरादों में मजबूती बढ़ेगी।
वृश्चिक : दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, मगर बाद में समय कामयाबी तथा मान-सम्मान देने वाला बनेगा।
धनु : सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए ठीक नहीं, शीत वस्तुएं भी कम इस्तेमाल करें, मौसम के एक्सपोइजर से भी अपना बचाव रखें।
मकर : सितारा कामकाजी कामों के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी।
कुंभ: सितारा दोपहर तक ढीला, कोई भी यत्न हाथ में न लें, फिर बाद में हर मोर्चा पर बेहतरी होने की आशा।
मीन : सितारा दोपहर तक व्यापार कारोबार के काम संवारने वाला, मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे, सफर भी न करें।
