Daily horoscope : आज इन राशियों के अधूरे काम होंगे पूरे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:22 AM (IST)

मेष : यत्न करने पर किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल भी हटेगी, विरोधी भी आपके समक्ष अपने आपको कमजोर महसूस करेंगे।

वृष: किसी धार्मिक काम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि बढ़ेगी।

मिथुन: पेट तथा खान-पान के मामले में लापरवाह न रहना ठीक रहेगा, धन हानि का भी डर रह सकता है।

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।

सिंह : अशांत, डिस्टर्ब, बेचैन मन: स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से बचेंगे।

कन्या : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर आपका कोई उलझा-रुका काम कुछ आगे बढ़ सकता है।

Tarot Card Rashifal (26th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 26 नवंबर- जरा-जरा बहकता है महकता है, आज तो मेरा तन बदन

आज का राशिफल 26 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

वृश्चिक: आमतौर पर मजबूत सितारा आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी, व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा।

धनु : सितारा धन लाभ वाला, कामकाजी टूरिंग भी अच्छा लाभ देगी, मगर घटिया लोगों से डिस्टैंस रखें।

मकर : व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, वैसे शीत वस्तुएं कम यूज करें।

कुंभ: सितारा नुकसान परेशानी देने, खर्च बढ़ाने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला हो सकता है।

मीन : व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वाले लोगों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News