Daily horoscope : आज इन राशियों की अधूरी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:00 AM (IST)
मेष : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी, भागदौड़ करने पर कोई उलझन समस्या भी राह से हटेगी।
वृष: चूंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुएं खान-पान में कम इस्तेमाल करें।
मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी,जिस काम के लिए सोचेंगे या मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, धार्मिक कामों में रुचि।
कर्क : मन किसी न किसी डर में संलिप्त रह सकता है, कोई भी इंपोर्टेन्ट काम हाथ में न लें क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी।
सिंह : यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम सिरे चढ़ेगा, धार्मिक कामों में ध्यान, वैसे भी हर फ्रंट पर आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
कन्या : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, बड़े लोग आपके प्रति सॉफ्ट रुख रखेंगे।
आज का राशिफल 24 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (24th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 24 नवंबर - जो मिला, तो यूं हुआ... हो गई पूरी अधूरी सी दुआ
तुला: आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको एक्टिव, व्यस्त तथा हिम्मती रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
वृश्चिक : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग लाभ देगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल हटेगी।
धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आम तौर पर आप हर तरह से प्रभावी रहेंगे, मगर शीत वस्तुएं कम यूज करें।
मकर : खर्चों का जोर, लेन-देन के काम भी एहतियात के साथ करने चाहिएं, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।
कुंभ: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।
मीन: किसी बड़े व्यक्ति के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई उलझन समस्या हल हो सकती है, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे।
