Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेंगे, हर काम के अच्छे परिणाम

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 07:48 AM (IST)

मेष : पेट के मामले में लापरवाह न रहना चाहिए, लेन-देन के काम भी सोच-समझ कर करना सही रहेगा, नुकसान का भी डर।

वृष: कारोबारी कामों के लिए सितारा अच्छा, कोई भी काम अनमने मन से न करना चाहिए, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ नाराज दिखेंगे।

मिथुन: कमजोर सितारा तथा मनोबल टूटन के कारण आप किसी भी नई कोशिश को हाथ में लेने तथा आगे बढ़ाने की हिम्मत न कर सकेंगे।

कर्क : मन गलत कामों की तरफ भटकता रह सकता है इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत बात न हो जाए, मन भी परेशान सा रहेगा।

सिंह : किसी भी जायदादी काम के लिए यत्न न करें, क्योंकि कमजोर सितारा के कारण उसके सिरे चढ़ने की आशा न होगी।

कन्या : घटिया लोग आपको नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए उनसे अपने आपको बचाकर रखें।

आज का राशिफल 21 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (21st November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 21 नवंबर- बढ़ने लगा मेरा दिवानापन

तुला: अर्थ मोर्चा पर सितारा परेशानी वाला, न तो कारोबारी टूर करें और न ही कोई कारोबारी काम बेध्यानी के साथ करें।

वृश्चिक :  व्यापार कामकाज की दशा ठीक-ठाक, मगर सोच-विचार पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, मन भी परेशान रहेगा। 

धनु : सितारा खर्चों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला, आप टूटे मनोबल के कारण किसी भी काम को आगे न बढ़ा सकेंगे।

मकर : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी, आम हालात भी ठीक-ठाक रहेंगे।

कुंभ: किसी अफसर का सख्त रुख आपकी परेशानियां बढ़ा सकता है, कोई भी काम जल्दबाजी में न करें।

मीन : सोच-विचार पर नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, ध्यान रखें कि कोई बना बनाया काम न उखड़-बिगड़ जाए, मन भी डावांडोल सा रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News