Daily horoscope : आज इन राशियों के घर आएगी ढेरों खुशियां
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 07:16 AM (IST)
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जो भी कोशिश करें, पूरा जोर लगाकर करें, फैमिली फ्रंट पर भी परेशानी तथा तनातनी रह सकती है।
मिथुन: विरोधियों से दूरी बनाकर रखें, क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने का कोई न कोई बहाना तलाशने में लगे रहेंगे।
कर्क : सोच-विचार में नैगेटिविटी प्रभावी रहेगी, जिस कारण आप कोई भी काम आगे बढ़ाने की हिम्मत न कर सकेंगे।
सिंह : चूंकि सितारा कमजोर है, इसलिए कोई भी अदालती काम हाथ में लेने से बचना चाहिए, मन भी टैंस सा रहेगा।
कन्या : हल्की सोच तथा नेचर वाले साथियों से फासला रखना सही रहेगा, वैसे उनके साथ निकटता न रखनी चाहिए।
आज का राशिफल 20 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (20th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 20 नवंबर- होठों पे बस तेरा नाम है, तुझे चाहना मेरा काम है
तुला: कारोबारी लेन-देन के काम करते समय एहतियात रखें कि आपकी पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।
वृश्चिक : अर्थ तथा कारोबारी दशा संतोषजनक, किन्तु आप कोई भी कोशिश पूरे जोर तथा उत्साह के साथ न कर सकेंगे।
धनु : ध्यान रखें कि उलझनों, झमेलों के कारण आपका कोई बना-बनाया काम न उखड़-बिगड़ जाए, सफर भी न करें।
मकर : मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
कुंभ: ध्यान रखें कि कोई बना-बनाया सरकारी काम न बिगड़ जाए, अफसर भी बेध्यानी के साथ आपकी बात सुनेंगे।
मीन : बेशक कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
