Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी बड़ी सफलता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता-तालमेल रहेगा।

वृष: शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देंगे, इसलिए उनसे फासला रखना सही रहेगा, सफर भी टाल दें।

मिथुन: संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी, तालमेल रखेगी, संतान का सहयोग आपको अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में हैल्पफुल होगा।

कर्क : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, शत्रु भी कमजोर तेजहीन रहेंगे।

सिंह : बड़े लोगों तथा सज्जन मित्रों का रवैया आपके प्रति बड़ा सॉफ्ट-हमदर्दना रहेगा, मगर अपने क्रोध पर जब्त जरूर रखें।

कन्या : टीचिंग, कोचिंग, होटलिंग, लिकर, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, प्रकाशन के कामकाज के साथ जुड़े लोगों को भरपूर लाभ मिलेगा।

आज का राशिफल 18 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 18 नवंबर- तेरी बाहों में है मेरे दोनों जहां तू रहे जिधर मेरी जन्नत वहीं

Tarot Card Rashifal (18th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, तबीयत में जिन्दादिली रहेगी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी।

वृश्चिक: खर्चों का जोर, मगर अधिकांश खर्च जायज कामों पर होगा, लेन-देन के काम भी सजग रहकर करें।

धनु : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।

मकर : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान, साॅफ्ट तथा सपोर्टिव रहेंगे, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

कुंभ: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में रुचि, इरादों में मजबूती, मनोबल भी हाई बना रहेगा।

मीन : सितारा सेहत के लिए ढीला, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखना ठीक रहेगा, नुकसान का भी डर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News