Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन में छाई रहेगी खुशियों की बहार

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 07:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : संतान के रुख पर, रवैया पर ज्यादा भरोसा न करना चाहिए, क्योंकि जरूरी नहीं कि वह आपकी सोच के साथ सहमत होगी।

लव राशिफल 14 नवंबर- तू जो मिला, तो यूं हुआ, हो गई पूरी अधूरी सी दुआ

Tarot Card Rashifal (14th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 14 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

वृष: जमीनी काम के साथ जुड़ा कोई भी यत्न सहजता के साथ करने पर मनमर्जी का नतीजा बरामद न होगा, वैसे शत्रु कमजोर रहेंगे।

मिथुन: हल्की सोच तथा नेचर वाले साथी आपकी टांग खेंचने तथा आपके लिए कोई न कोई प्राब्लम पैदा करते नजर आएंगे।

कर्क : आमदन के लिए सितारा अच्छा तो है किंतु भागदौड़ के अनुरूप नतीजा न मिलेगा, आम हालात भी पहले जैसे रहेंगे।

सिंह : कारोबारी दशा अच्छी, भागदौड़ भी करनी पड़ेगी, मगर मन तथा सोच पर नैगेटिविटी हावी रहेगी, इसलिए सावधान रहें।

कन्या : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी न किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, एहतियात से रहें।

तुला: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग भी अच्छा लाभ देगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

वृश्चिक : सरकारी कामों के लिए आपकी कोशिशें ज्यादा फेवरेवल रिजल्ट न देंगी, इसलिए किसी इंपोर्टैन्ट काम के लिए यत्न ही न करें।

धनु : सितारा बाधाओं-मुश्किलों वाला है इसलिए अनमने मन से कोई यत्न न करें, घटिया साथी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

मकर : सितारा पेट के लिए कमजोर, इसलिए नपा तुला खाना-पीना ठीक रहेगा, किसी के झांसा में भी न फंसें।

कुंभ: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ परेशानी रहेगी।

मीन : डरे-डरे मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से बचेंगे, पांव फिसलने का भी डर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa