Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन में छाई रहेगी खुशियों की बहार
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 07:49 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : संतान के रुख पर, रवैया पर ज्यादा भरोसा न करना चाहिए, क्योंकि जरूरी नहीं कि वह आपकी सोच के साथ सहमत होगी।
लव राशिफल 14 नवंबर- तू जो मिला, तो यूं हुआ, हो गई पूरी अधूरी सी दुआ
Tarot Card Rashifal (14th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 14 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: जमीनी काम के साथ जुड़ा कोई भी यत्न सहजता के साथ करने पर मनमर्जी का नतीजा बरामद न होगा, वैसे शत्रु कमजोर रहेंगे।
मिथुन: हल्की सोच तथा नेचर वाले साथी आपकी टांग खेंचने तथा आपके लिए कोई न कोई प्राब्लम पैदा करते नजर आएंगे।
कर्क : आमदन के लिए सितारा अच्छा तो है किंतु भागदौड़ के अनुरूप नतीजा न मिलेगा, आम हालात भी पहले जैसे रहेंगे।
सिंह : कारोबारी दशा अच्छी, भागदौड़ भी करनी पड़ेगी, मगर मन तथा सोच पर नैगेटिविटी हावी रहेगी, इसलिए सावधान रहें।
कन्या : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने तथा आपकी किसी न किसी पेमैंट को फंसाने वाला है, एहतियात से रहें।
तुला: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कारोबारी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग भी अच्छा लाभ देगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
वृश्चिक : सरकारी कामों के लिए आपकी कोशिशें ज्यादा फेवरेवल रिजल्ट न देंगी, इसलिए किसी इंपोर्टैन्ट काम के लिए यत्न ही न करें।
धनु : सितारा बाधाओं-मुश्किलों वाला है इसलिए अनमने मन से कोई यत्न न करें, घटिया साथी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
मकर : सितारा पेट के लिए कमजोर, इसलिए नपा तुला खाना-पीना ठीक रहेगा, किसी के झांसा में भी न फंसें।
कुंभ: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ परेशानी रहेगी।
मीन : डरे-डरे मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से बचेंगे, पांव फिसलने का भी डर है।
