Daily horoscope : आज इन राशियों का संडे बनेगा फन डे
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 07:25 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : मित्र तथा कामकाजी साथी आपके साथ तालमेल रखेंगे, बड़े लोग भी मेहरबान रहेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
आज का राशिफल 9 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal ( 9th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 9 नवंबर- तेरा नज़ारा मिला, रोशन सितारा मिला, तक़दीर की कश्तियों को किनारा मिला
वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, हर तरह से बेहतरी होगी।
मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आप आम तौर पर हर फ्रंट पर सफल रहेंगे, कारोबारी यत्न भी सिरे चढ़ेंगे।
कर्क : सितारा चूंकि उलझनों-मुश्किलों वाला है, इसलिए न तो कोई इम्पोर्टेन्ट काम हाथ में लें और न ही किसी पर अधिक भरोसा करें।
सिंह : सितारा धन लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए अच्छा, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा, ताकि किसी के साथ आपका झगड़ा न हो जाए।
कन्या : सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, हर मोर्चे पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मगर स्वभाव में गुस्सा बढ़ेगा।
तुला: आम सितारा बेहतर, भागदौड़ करने पर आपकी कोई स्कीम, प्रोग्राम सिरे चढ़ेगा, धार्मिक कामों में रुचि।
वृश्चिक : सितारा सेहत के लिए ढीला, मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, कारोबारी टूर भी न करना सही रहेगा।
धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मन भी अशांत सा रहेगा।
मकर : शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए उनसे जितना फासला रख सकें, उतना ही अच्छा रहेगा।
कुंभ: आम सितारा स्ट्रांग जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, अर्थ दशा ठीक-ठाक।
मीन : सम्पत्ति के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
