Daily horoscope : आज के राशिफल में जानें अपने भविष्य की सटीक भविष्यवाणी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 09:49 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी, मगर मौसम का एक्सपोइयर तबीयत को अपसैट कर सकता है।
वृष: समय नुकसान वाला है, इसलिए लेन-देन के काम एहतियात के साथ करने चाहिए, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें।
मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कर्क : राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर एवं बड़े लोग आपका लिहाज करेंगे, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।
सिंह : इरादों में मजबूती, मनोबल तथा दबदबा बना रहेगा, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे, मगर घरेलू मोर्चे पर टैंशन परेशानी रहेगी।
कन्या : सितारा सेहत के लिए कमजोर, खान-पान लिमिट में करना ठीक रहेगा, लेन-देन के काम भी संभल-संभाल कर करने चाहिए।
Tarot Card Rashifal (5th November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 5 नवंबर- आंखें मेरी सपने तेरे दिल मेरा यादें तेरी मेरा है क्या सब कुछ तेरा जान तेरी सांसे तेरी
आज का राशिफल 5 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।
वृश्चिक : शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने के लिए हर दाव खेल सकते हैं, इसलिए आपको हर मोर्चा पर सचेत रहना सही रहेगा।
धनु : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर घटिया लोगों से दूरी रखें।
मकर : कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
कुंभ: आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हिम्मती, उत्साही, व्यस्त तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव रखेगा।
मीन : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल भी हटेगी।
