Daily horoscope: आज का दिन आपके लिए रहेगा कुछ खास
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 07:23 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, भागदौड़ करने पर कारोबारी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी।
लव राशिफल 1 नवंबर- दिल परदेसी हो गया
Tarot Card Rashifal (1st November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 1 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: सरकारी-गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग भी आपका लिहाज करेंगे तथा आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे।
मिथुन: आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, इज्जत मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कर्क : पेट के मामले में अटैन्टिव रहना ठीक रहेगा, ध्यान रखें कि किसी के नीचे आपकी कोई पेमैंट न फंस जाए।
सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ कामयाबी मिलेगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।
कन्या : मन डावांडोल तथा दुविधा ग्रस्त रहेगा जिस कारण आपका मन किसी भी काम को हाथ में लेने के लिए राजी न होगा।
तुला: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में कामयाबी मिलेगी, आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।
वृश्चिक : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान, प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा।
धनु : सुदृढ़ सितारा आपको हिम्मती-उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा।
मकर : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, सरिया, हार्डवेयर का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।
कुंभ: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुओं का सेवन परहेज के साथ करें।
मीन : सितारा खर्चों को बढ़ाने, अर्थ दशा टाइट रखने वाला, लेन-देन के काम भी आंखें खोलकर करें ताकि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।
