Daily horoscope : आज ग्रह स्थिति इन राशियों के जीवन में लेगी नया मोड़

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 07:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
सितारा सेहत को बिगाड़ने तथा पांव को फिसलाने वाला, इसलिए हर फ्रंट पर अलर्ट रहना चाहिए, सफर के दौरान भी चौकसी रखें, क्योंकि ग्रह नुक्सान कराने वाला है।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
अफसरों के सॉफ्ट-सुपोर्टिव रुख के कारण किसी सरकारी काम में पेश आ रही कोई समस्या ढीली हो सकती है, मान यश की प्राप्ति।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर रेशा, नज़ला, जुकाम की शिकायत से अपना बचाव रखना जरूरी।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपका यत्न जहां अच्छी रिटर्न देगा, वहां बड़े लोग भी आप पर मेहरबान, कंसिडरेट तथा हमदर्द बने रहेंगे।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
मित्र, सज्जन साथी हर फ्रंट पर आपके साथ तालमेल रखेंगे, सहयोग करेंगे, वैसे आमतौर पर भी आप दूसरों पर हर तरह से हावी, प्रभावी रहेंगे।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
टीचिंग, टूरिज़्म, कंसल्टेशन, एयर टिक्टिंग, डैकोरेशन, इलैक्ट्रॉनिक्स, केटरिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

आज का राशिफल 29 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (29th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 29 अक्टूबर- दिल लगा लिया मैंने तुमसे प्यार करके

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
संतान के सहयोगी, सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी राह में खड़ी कोई प्रॉब्लम सुलझने की दिशा में कुछ आगे बढ़ेगी मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
ध्यान रखें कि उलझनों-झमेलों के कारण ठंडे बस्ते में पड़ी कोई समस्या पुन: जागृत न हो जाए, खर्चों का भी जोर रहेगा।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर किसी कामकाजी काम में कोई पेचीदगी हट सकती है, मान-यश की प्राप्ति।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
न तो विरोधियों को दुर्बल समझें और न ही नुक्सान पहुंचा सकने की उनकी क्षमता का कम अनुमान लगाएं, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
रिलीजियस कामों में ध्यान, कथा वार्ता सुनने में जी लगेगा, यत्न करने पर कोई स्कीम सुलझेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
व्यापारिक तथा कामकाजी कामों में सक्सैस मिलेगी, सफलता साथ देगी, मगर शीत वस्तुओं को कम यूज़ करें, मौसम के एक्सपोइयर से भी बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News