Daily horoscope : आज क्या रुख लेंगे आपके सितारे

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 07:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष :  प्रबल सितारा आपको हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा, भागदौड़ करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम भी मैच्योर होगा।

आज का राशिफल 17 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (17th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 17 अक्टूबर- तेरा मिलना है उस रब का इशारा मानो मुझको बनाया तेरे जैसे ही किसी के लिए

वृष: जायदादी कामों में आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे, आम हालात भी पहले जैसे बेहतर बने रहेंगे।

मिथुन: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कर्क : सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, भागदौड़ करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल भी हटेगी, मगर सेहत की संभाल रखनी जरूरी।

सिंह : कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी रहने का डर। 

कन्या : सितारा नुकसान वाला, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट किसी के नीचे न फंस जाए, मन भी अशांत तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।

तुला: सितारा आमदन वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा मुश्किल हटेगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।

वृश्चिक : सफलता साथ देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, कामकाजी तौर पर भी स्थिति बेहतर रहेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।

धनु : हल्की नेचर वाले लोग आपकी टांग खींचने में बिजी रहेंगे, मगर कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी।

मकर : सेहत के प्रति अटैंटिव रहने की जरूरत, कामकाजी दशा ठीक ठाक रहेगी, वैसे कोई भी यत्न सहजता के साथ न करें।

कुंभ:  कामकाजी दशा सुखद, कोशिशें-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा। 

मीन : डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से संकोच करेंगे, बुद्धि गलत कामों की तरफ भटकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News