Daily horoscope : आज क्या रुख लेंगे आपके सितारे
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 07:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : प्रबल सितारा आपको हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा, भागदौड़ करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम भी मैच्योर होगा।
आज का राशिफल 17 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (17th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 17 अक्टूबर- तेरा मिलना है उस रब का इशारा मानो मुझको बनाया तेरे जैसे ही किसी के लिए
वृष: जायदादी कामों में आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे, आम हालात भी पहले जैसे बेहतर बने रहेंगे।
मिथुन: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कर्क : सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, भागदौड़ करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल भी हटेगी, मगर सेहत की संभाल रखनी जरूरी।
सिंह : कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी रहने का डर।
कन्या : सितारा नुकसान वाला, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट किसी के नीचे न फंस जाए, मन भी अशांत तथा डिस्टर्ब सा रहेगा।
तुला: सितारा आमदन वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा मुश्किल हटेगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
वृश्चिक : सफलता साथ देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, कामकाजी तौर पर भी स्थिति बेहतर रहेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा।
धनु : हल्की नेचर वाले लोग आपकी टांग खींचने में बिजी रहेंगे, मगर कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी।
मकर : सेहत के प्रति अटैंटिव रहने की जरूरत, कामकाजी दशा ठीक ठाक रहेगी, वैसे कोई भी यत्न सहजता के साथ न करें।
कुंभ: कामकाजी दशा सुखद, कोशिशें-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
मीन : डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से संकोच करेंगे, बुद्धि गलत कामों की तरफ भटकेगी।