Daily horoscope : आज के राशिफल में है कुछ खास, जानें 12 राशियों का हाल
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : यत्न करने पर प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए कोई बिगड़ी कोशिश सही रास्ते पर आएगी, तेज प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा।
वृष: स्ट्रांग सितारा आपको हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी, विजयी तथा कामकाजी कामों में व्यस्त, एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा।
मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
कर्क : कारोबारी कामों में जहां कामयाबी मिलेगी, वहां अर्थ दशा भी स्ट्रांग रहेगी, तबीयत में जिन्दादिली-खुशदिली रहेगी।
सिंह : ध्यान रखें कि कारोबारी काम फाइनल करते समय आपकी कोई पेमैंट किसी के नीचे न फंस जाए, खर्च भी बढ़ेंगे।
कन्या : ड्रिंक्स, कैमिकल्स, रंग-रोगन, इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, पैट्रोलियम तथा सी प्राॅडक्ट्स का काम करने वालों की अर्थ दशा स्टेबल रहेगी।
Tarot Card Rashifal (15th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 15 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 15 अक्टूबर- तुझसे जुदा अगर हो जाएगे तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा
तुला: किसी अफसर के सॉफ्ट तथा हमदर्दाना रुख के कारण आपको अपनी किसी सरकारी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।
वृश्चिक : आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
धनु : सितारा पेट को बिगाड़ने तथा मानसिक तौर पर अपसैट रखने वाला, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
मकर : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता सौहार्द बना रहेगा।
कुंभ: दुश्मनों के उभरने तथा पांव के फिसलने का डर, कोई भी नया यत्न हाथ में न लें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मीन : आम सितारा जोरदार, यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी होने की आशा, शुभ कामों में ध्यान।