Daily horoscope: आज इन राशियों के सभी मनोरथ होंगे पूरे
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद-सहयोग लेने के लिए आप उससे मेल-मुलाकात करेंगे, तो वह आपकी बात धैर्य के साथ सुनेगा।
आज का राशिफल 13 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (13th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 13 अक्टूबर- प्यार हुआ इकरार हुआ है, प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कारोबारी कामों में लाभ मिलेगा।
मिथुन:अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, मगर गले में खराबी का डर।
कर्क : सितारा चूंकि उलझनों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए कोई भी काम या यत्न पूरी तैयारी के बगैर शुरू न करना चाहिए।
सिंह : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, किसी कारोबारी, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा।
कन्या : किसी अफसर के लचकीले रुख के कारण आपको अपनी किसी प्राब्लम को सुलझाने में हैल्प मिलेगी।
तुला: चूंकि आम सितारा स्ट्रांग है, इसलिए आपको आपनी आम प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
वृश्चिक : सितारा पेट को ढीला तथा अपसैट रखने वाला है, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा।
धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
मकर : डरे-डरे तथा डावांडोल मन के कारण आप किसी भी नए यत्न को हाथ में लेने या शुरू करने के लिए राजी न होंगे।
कुंभ: आम सितारा आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान की भी प्राप्ति।
मीन : प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिटर्न देगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे।