Daily horoscope : जानें, आज क्या रुख लेंगे आपके सितारे

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष :  सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी बाधा-मुश्किल हटेगी, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग भी लाभ देगी।

आज का राशिफल 11 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (11th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 11 अक्टूबर- प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है

वृष: कारोबारी कामों की दशा श्रेष्ठ, कामयाबी साथ देगी, मन सैर सफर के लिए राजी रहेगा, पाजिटिव सोच आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगी।

मिथुन: चूंकि सितारा उलझनों वाला है, इसलिए न तो किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करें और न ही लेन-देन के कामों में लापरवाही बरतें।

कर्क : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, होटलिंग, लिकर इत्यादि के कामकाज के साथ जुड़े लोगों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

सिंह : किसी अफसर या बड़े व्यक्ति का हैल्पिंग रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में सहायक होगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कन्या : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, अर्थ दशा भी सुखद रहेगी।

तुला: चूंकि सितारा पेट के लिए कमजोर है, इसलिए खान-पान में अटैंटिव रहना सही रहेगा, सफर भी टाल देना सही रहेगा।

वृश्चिक : व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, तबीयत में जिन्दादिली रहेगी।

धनु : डिस्टर्ब, अशांत, टैंस मन तथा टूटते मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का हौसला न रखेंगे।

मकर : संतान के सहयोगी तथा सपोर्टिव  रुख के कारण आपकी कोई लम्बित समस्या हल होने के करीब पहुंच सकती है।

कुंभ:  जमीनी-जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ तथा यत्न अच्छा नतीजा दे सकते हैं, तेज प्रभाव बना रहेगा।

 मीन : आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News