Daily horoscope : आज का राशिफल पढ़ें और जानें कैसा रहेगा दिन
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 07:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : टीचिंग, कोचिंग, प्रकाशन, डैकोरेशन, टूरिज्म, होटलिंग, लिकर, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कारोबारी कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, यत्नों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखेगा।
मिथुन: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा विपरीत हालात बनाने वाला, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसना सही रहेगा, धन हानि का भी डर।
कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग भी लाभ देगी।
सिंह : राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान, कंसिडरेट, सॉफ्ट रहेंगे और आपके प्रति हमदर्दाना रुख रखेंगे।
कन्या : किसी धार्मिंक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।
लव राशिफल 10 अक्टूबर- ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार हो न जाए
Tarot Card Rashifal (10th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 10 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला: सितारा सेहत को अपसैट रखने, किसी झमेले को जगाने वाला, मगर आम हालात पहले जैसे ठीक-ठाक बने रहेंगे।
वृश्चिक : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच, अपरोच रहेगी।
धनु : किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण मन डरा-डरा तथा घबराया-घबराया सा रहेगा, सफर भी टाल दें।
मकर : आम सितारा स्ट्रांग जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, इरादों में कामयाबी मिलेगी।
कुंभ: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर कामयाबी मिलेगी, वैसे ही हर तरह से बेहतरी होगी।
मीन : यदि किसी बड़े व्यक्ति की मदद या सहयोग लेने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे, तो वह धीरज के साथ आपको अटैंड करेगा तथा बात सुनेगा।