Daily horoscope : आज ग्रह-नक्षत्रों का साथ, देगा आपको खुशियों की सौगात

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आर्थिक तथा कारोबारी दशा अच्छी, कामकाजी प्लानिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, खान-पान में ठंडी चीजों को परहेज के साथ यूज करें।

वृष: लेन-देन के काम अटैंटिव रह कर करें, ताकि आपकी कोई पेमैंट फंस न जाए, लिखत-पढ़त का काम भी आंखें खोलकर निपटाएं।

मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने के लिए बढ़िया समय।

कर्क : किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण आपको अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिलेगी, मगर सेहत की संभाल रखें।

सिंह : इरादों, प्रोग्रामों, संकल्पों को टार्गेट की तरफ आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ तनातनी रह सकती है।

कन्या : खान-पान एहतियात से करें, उन चीजों को यूज न करें जो तबीयत को सूट न करती हों, नुकसान तथा धन-हानि का भी डर। 

आज का राशिफल 9 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (9th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 9 अक्टूबर- हमने जो सुन लिया, उसने कहा भी नहीं

तुला: व्यापार तथा कामकाजी कामों की दशा संतोषजनक, आपकी कोशिशें बेकार न जाएंगी, मान-सम्मान की भी प्राप्ति।

वृश्चिक : विरोधियों से बचाव रखें क्योंकि वे आपका कदाचित लिहाज न करेंगे, मन भी डरा-डरा तथा घबराया-घबराया सा रहेगा।

धनु : आम सितारा बेहतर, कोशिशों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, धार्मिक कामों में रुचि मगर घटिया लोगों से फासला रखें।

मकर : सितारा प्रॉपर्टी के कामों को संवारने तथा हर फ्रंट पर बेहतर हालात रखने वाला, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

कुंभ: मजबूत सितारा आपको हिम्मती-उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त रखेगा मगर तबीयत में तेजी का असर रहेगा।

मीन : मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन, मैटीरियल का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News