Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 07:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : कामकाजी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट देंगे, सफलता साथ देगी, मगर मर्यादित खान-पान रखना सही रहेगा।
वृष: ध्यान रखें कि उलझनों वाला सितारा आपको बेकार कामों में ही न उलझा फंसा दे, सफर भी अटैन्टिव रहकर करना सही रहेगा।
मिथुन: मिट्टी, रेत, बजरी, सीमेंट, टिम्बर तथा कंस्ट्रक्शन मटेरियल का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
कर्क :सरकारी, गैर सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोगों का सॉफ्ट रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हेल्पफुल होगा।
आज का राशिफल 8 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (8th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 8 अक्टूबर - दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
सिंह :आम सितारा बलवान, बाधाओं-मुश्किलों पर आपका कंट्रोल बढ़ेगा, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
कन्या : सितारा सेहत के लिए कमजोर, बद परहेजी से बचें, सफर का प्रोग्राम टाल दें क्योंकि वह नुकसान परेशानी वाला हो सकता है।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कामयाबी साथ देगी तथा भागदौड़ अच्चा नतीजा देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल सद्भाव बना रहेगा।
वृश्चिक : शत्रुओं को कमजोर समझने की भूल न करें, क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचाने के लिए मौका तलाशते रहेंगे।
धनु : किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
मकर : अदालती कामों को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-यश की प्राप्ति, शत्रु भी कमजोर रहेंगे।
कुंभ: मित्रों तथा कामकाजी साथियों के साथ तालमेल फ्रूटफुल रहेगा, मगर गिरने-फिसलने तथा चोट लगने का डर रहेगा।
मीन :सितारा आमदन तथा कारोबारी कामों के लिए बढ़िया, कामकाजी कामों के लिए आपकी भागदौड़ भी अच्छा रिटर्न देगी।