Daily horoscope : जानें,  मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का जीवन कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 07:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, सरिया, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

आज का राशिफल 4 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (4th October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 4 अक्टूबर- पी लूं तेरी सौंधी सौंधी सांसों को हरदम

वृष: कोई भी सरकारी यत्न अनमने मन से न करें, क्योंकि उसके सिरे चढ़ने की आशा कम ही होगी, मन भी कुछ डरा-डरा सा रहेगा।

मिथुन: गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना सही रहेगा, मगर आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।

कर्क: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान में उन चीजों को परहेज के साथ यूज करें, जो तबीयत को सूट न करती हों।

सिंह : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू मोर्चे पर कुछ तनातनी रह सकती है।

कन्या : शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देंगे, मन भी अशांत, परेशान तथा डावांडोल सा रहेगा।

तुला: संतान हर फ्रंट पर सहयोग न करेगी, शायद आप अपने किसी प्रोग्राम को भी आगे न बढ़ा सकेंगे। 

वृश्चिक : कोर्ट कचहरी के साथ जुड़ा कोई भी काम हाथ में न लें, क्योंकि सितारा फेवरेवल नहीं है, कामकाजी दशा ठीक-ठाक।

धनु : हल्की नेचर तथा सोच वाले लोगों से न तो ज्यादा निकटता रखें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें।

मकर : कारोबारी कामों के लिए सितारा अच्छा तो है किंतु आपको ज्यादा ध्यान देने तथा ज्यादा एक्टिव रहने की जरूरत होगी।

कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी,जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी तो मिलेगी, मगर जोर ज्यादा लगाना पड़ेगा।

मीन: सितारा उलझनों, झमेलों वाला, इसलिए किसी भी इंपोर्टेन्ट काम को हाथ में लेने से बचना चाहिए, सफर भी न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News