Daily horoscope : जानें, क्या कहती है सितारों की चाल और आपका भाग्य

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष :  किसी अफसर के सॉफ्ट सपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी प्राब्लम को सुलझाने में मदद मिलेगी।

वृष: यत्न करने पर आपकी कोई प्लानिंग-प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ेगी, हाई मोरल के कारण आपको हर काम सहल दिखेगा।

मिथुन: पेट के मामले में लापरवाह न रहें तथा तबीयत को सूट करने वाली चीजें ही खान-पान में यूज करें।

कर्क : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर सद्भाव बना रहेगा।

सिंह : विरोधियों की शरारतों तथा उछलकूद की अनदेखी करनी आपकी मुश्किलों कठिनाइयों को बढ़ा सकती है, मन भी परेशान रहेगा।

Tarot Card Rashifal (3rd October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 3 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 3 अक्टूबर- मेरे ख़्वाबों में तू, मेरी सांसों में तू, मेरी बांहों में तू, दिल की राहों में तू

कन्या : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी रहने का डर।

तुला: भागदौड़ करने पर आप प्रॉपर्टी के किसी काम में पेश आ रही किसी प्राब्लम को दूर करने में सफल हो सकते हैं।

वृश्चिक : स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हिम्मती उत्साही तथा दूसरों पर हावी, प्रभावी रखेगा, मगर खर्चों का प्रैशर रहेगा।

धनु : व्हीकल्स की सेल-परचेज तथा उन्हें डेकोरेटकरने का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

मकर : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, आम सितारा भी बेहतर।

कुम्भ: ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पैमेंट न कहीं फंस जाए, खर्चों का भी जोर।

मीन: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, सरिया, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News