Daily horoscope : आज बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : राज दरबार में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, बड़े लोग आपके प्रति सॉफ्ट, कंसिडरेट बने रहेंगे, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।
वृष: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।
मिथुन: सितारा सेहत में गड़बड़ी रखने तथा मन को अपसैट, परेशान रखने वाला, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।
सिंह : आमतौर पर कमजोर सितारा आपको हर फ्रंट पर परेशान तथा अपसैट रखेगा, घरेलू मोर्चा पर भी कुछ परेशानी तथा तनातनी रहने का डर।
कन्या : संतान का सुपोर्टिव तथा सहयोगी रुख आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल हो सकता है, शत्रु कमजोर रहेंगे।
आज का राशिफल 2 अक्टूबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (2nd October): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 2 अक्टूबर- तुझपे मर के ही तो मुझे जीना आया है
तुला: कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष को ध्यान तथा हमदर्दी के साथ सुना जाएगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक : किसी बड़े व्यक्ति के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, कामकाजी भागदौड़, व्यस्तता भी अच्छा नतीजा देगी।
धनु : लोहा- लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
मकर : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर ठंडी वस्तुओं का सेवन ध्यान के साथ करें।
कुम्भ: सितारा कमजोर, इसलिए अपने अपको दूसरों के झमेलों, पंगों से बचा कर रखें, नुकसान का भी डर।
मीन: व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।