Daily horoscope : दैनिक राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा सेहत के लिए ढीला, मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, लेन-देन के काम भी बहुत अटैन्टिव रहकर करने ठीक रहेंगे।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, जो भी यत्न करें पूरा जोर लगाकर करें, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ नाराज से रहेंगे।
मिथुन: विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई देंगे, इसलिए उनसे निकटता न रखनी चाहिए।
कर्क : संतान पूरी तरह से न तो साथ देगी और न ही तालमेल रखेगी, मगर अर्थ दशा ठीक-ठाक रहेगी, आम हालात भी अनुकूल से रहेंगे।
सिंह : चूंकि कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा कमजोर है, इसलिए कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में न लें।
कन्या : हल्की सोच तथा नेचर वाला कोई साथी आपके लिए परेशानियां पैदा कर सकता है, इसलिए संभल-संभाल कर रहें।
लव राशिफल 27 सितंबर- आज का लव राशिफल, प्यार और रिश्तों का हाल
Tarot Card Rashifal (27th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 27 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला: लेन-देन के काम एहतियात के साथ निपटाएं, ताकि आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए, धन हानि का भी डर।
वृश्चिक : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, मन भी अशांत, डिस्टर्ब तथा परेशान सा रहेगा, कोई भी काम अनमने मन से न करें।
धनु : सितारा उलझनों, झमेलों, पंगों वाला, इसलिए किसी भी नए काम या कोशिश के लिए कोई पहल न करें।
मकर : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग-प्रोग्रामिंग के लिए समय बेहतर, इज्जत-मान की प्राप्ति।
कुम्भ : सरकारी कामों के लिए समय ढीला, बाधाएं-मुश्किलें जागती रहेंगी, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
मीन: समय उलझनों-बाधाओं वाला, इसलिए कोई भी नई कोशिश शुरू न करें, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।