Daily horoscope : मां दुर्गा के आशीर्वाद से आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : अशांत, टैंस तथा डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी काम या कोशिश को हाथ में लेने का हौसला न रख सकेंगे।
वृष: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में रुचि, संतान भी आपका लिहाज करेगी तथा तालमेल रखेगी।
मिथुन: यत्न तथा भागदौड़ करने पर प्रॉपर्टी के किसी काम में कोई बाधा मुश्किल हट सकती है, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।
कर्क : बड़े लोग आपकी बात को वजन देंगे तथा ध्यान से सुनेंगे, कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता भी बनी रहेगी।
सिंह : व्यापार-कारोबार में लाभ, कारोबारी टूरिंग भी लाभ देगी, आपकी कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी।
कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता तथा इज्जत-मान मिलेगा, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ टैंशन परेशानी रहेगी।
आज का राशिफल 23 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (23rd September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 23 सितंबर- दिल की डाली पे कलियां सी खिलने लगी जब निगाहें निगाहों से मिलने लगी
तुला: सितारा नुकसान वाला, इसलिए जहां लेन-देन के कामों में चौकसी रखें, वहां अपनी पेमैंट भी किसी के नीचे न फंसने दें।
वृश्चिक : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों की कारोबारी कोशिशें अच्छ रंग दिखाएंगी।
धनु : किसी अफसर के सॉफ्ट, हमदर्दाना रुख के कारण आपको अपनी किसी सरकारी प्रॉब्लम को सैटल करने में हैल्प मिलेगी।
मकर : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, भागदौड़ भी बनी रहेगी।
कुम्भ : खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुएं ध्यान से यूज करें।
मीन: कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखें।