Daily horoscope : आज इन राशियों को हर क्षेत्र में मिलेगा बंपर लाभ
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर साढ़ेसती के कारण मुश्किलें झमेलें जाग सकते हैं।
वृष: आम सितारा बेहतर, सेहत सुधरेगी, अर्थ दशा भी बेहतर बनेगी, इरादों में कामयाबी तथा मजबूती रहेगी।
मिथुन: सेहत के मामले में अटैंटिव रहना सही रहेगा, लेन-देन या लिखत-पढ़त का कोई भी काम जल्दबाजी में न करें।
कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा बेहतर, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल बना रहेगा।
सिंह: न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर भरोसा करना ठीक रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कन्या : संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी, अपनी किसी समस्या को सुलझाने के लिए संतान के सहयोग को यूज कर सकते हैं।
लव राशिफल 16 सितंबर- तेरे संग, यारा, खुश-रंग बहारा
Tarot Card Rashifal (16th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 16 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
तुला: यत्न करने पर किसी अदालती काम में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।
वृश्चिक : यदि किसी बड़े व्यक्ति से मदद-सहयोग लेने के लिए आप उससे भेंट करेंगे, तो वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा।
धनु : लोहा, लोहा-मशीनरी, लोहा के कल पुर्जों, हार्डवेयर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
मकर : कारोबारी कोशिशों को करने पर अच्छा नतीजा मिलने की आशा, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
कुम्भ : उलझनों, झमेलों, परेशानियों के कारण मन परेशान, उदास रह सकता है, नुकसान का डर।
मीन: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ।