Daily horoscope: आज से इन राशियों को शुरू हो जाएगा अच्छा समय

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : किसी सज्जन-मित्र के सपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी बाधा/समस्या को सैटल करने में मदद मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आमतौर पर सफलता साथ देगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत रह सकती है।

कर्क : सितारा मुश्किलों, झमेलों तथा परेशानियों वाला, इसलिए कोई भी इंपोर्टेन्ट काम हाथ में लेने से बचना चाहिए।

सिंह : आम सितारा स्ट्रांग जो आपके कदम को हर फ्रंट पर बढ़त की तरफ रखेगा, व्यापार कारोबार में भी लाभ।

कन्या:  सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी सॉफ्ट, सपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे।

आज का राशिफल 15 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (15th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 15 सितंबर- तेरे प्यार में है जुनून सा छुपा, हर पल तुझसे है रिश्ता जुदा

तुला: आम सितारा बेहतर, आप अपनी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग को अपने यत्नों एवं भागदौड़ से आगे बढ़ाने में सफल हो सकेंगे।

वृश्चिक : ‌सेहत के बिगड़ने का डर, व्हीकल भी अलर्ट रहकर ड्राइव करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे या सोच-विचार करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी।

मकर : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, मन भी परेशान अपसैट सा रहेगा।

कुम्भ : इरादों में कामयाबी तथा मजबूती मिलेगी, तेज प्रभाव एवं दबदबा बना रहेगा, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

मीन: प्रॉपर्टी के किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय बेहतर, तेज प्रभाव बना रहेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News